Breaking News

देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में मनाया गया दिवाली उत्सव

देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में मनाया गया दिवाली उत्सव


गुना-दिवाली के उपलक्ष्य में देहली पब्लिक ग्लोबल स्कूल में रंगोली, दीप सज्जा, एवं संपूर्ण रामायण का अभिनय का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के डायरेक्टर श्री संजय जी चौरसिया ने सरस्वती वंदना के साथ किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीना जी चौरसिया ने कहा दिवाली अपने देश का सबसे बड़ा त्यौहार है। यह पर्व हमें अज्ञानता के अंधकार से निकाल कर उजाला दिखाता है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम करने से बच्चों के बीच छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। कार्यक्रम में बच्चों के अभिनय ने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राएं विशेष तौर पर मौजूद रहे।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं