योग के साथ दीपोत्सव पर्व महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में मनाया
योग के साथ दीपोत्सव पर्व महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में मनाया
गुना -महिला पतंजलि योग समिति की बहनों ने दीपोत्सव पर्व योग से प्रारंभ किया कलेक्ट्रेट परिसर मे योग क्लास में जिला प्रभारी सुधा त्रिवेदी ने योग करवाया, उन्होंने बताया हम, दीपावली पर घरों की सफाई करते हैं शरीर की स्वच्छता रखते हैं इसके साथ ही हमें हमारे मन को भी स्वच्छ रखना है। मन एवं बुद्धि के दोषों को भी दूर करना है यह सब प्राणायाम से संभव है। हमें शुभ को ग्रहण करना है एवं अशुभ को जैसे क्रोध नफरत ईर्ष्या वैमनस्य से दूर रहना है ।इस अवसर पर उपस्थित रानी शर्मा, सीमा शर्मा, रेखा शर्मा, अनीता भरद्वाज, रचना गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, सुधा श्रीवास्तव ,अनीता शाक्य, सुनीता कुशवाहा, निशा श्रीवास्तव , चित्रा जगताप,ने दीपोत्सव पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए एवं सभी को शुभकामनाएं दी




कोई टिप्पणी नहीं