Breaking News

गम बांटने से कम होती है और खुशियां बढ़ती है

दीपोत्सव पर्व पर विशेष

गम बांटने से कम होती है और खुशियां बढ़ती है


ग्वालियर -सेवार्थ पाठशाला में दीपोत्सव पर्व मनाया गया इन बच्चों को पटाखे मिठाई तथा अन्य उपहार दिए गए उपहार पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।इसमें मुख्य अतिथि डॉ भावना सिंह रही। उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा हमेशा निडर बन कर जीवन जियो, अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करो, कभी झूठ मत बोलो, हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना।

अतिविशिष्ट अतिथि सीता पाणीग्राही ने अपने उद्बोधन में कहा गम बांटने से कम होती है और खुशियां बढ़ती है। समाज के अंतिम पायदान में बैठे लोगों के साथ त्योहार मिलजुल कर मानने से समाज में भेद का भाव  समाप्त हो जाएगा । और ऊपर से नीचे पायदान में  बैठे समाज  संगठित  होकर विकास की नई राह  एवं ऊंचाईयों को प्राप्त करेगा ।

विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण सिंह परिहार ने कहा दीपोत्सव पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है ।इसे आपसी भाईचारे ,प्रेम ,सौहार्द से मिलजुल कर मनाने से खुशियां दोगुनी हो जाती है।

विशिष्ट अतिथि रमेश सिंह कुशवाहा ने कहा  कि इन बच्चों के सपनों को पूरा करने में गरीबी आड़े नहीं आएगी।

संरक्षक ओपी दीक्षित ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीपावली यह आत्म साक्षात्कार का दिवस है, दीपावली पर तेल से भरा जलता हुआ छोटा-सा दीपक यह संदेश देता है कि तिल-तिल कर जलना और प्रकाश बिखेरना जिस प्रकार दीपक का धर्म है, उसी प्रकार उत्सर्ग मानव धर्म हैं उत्सव का उद्देश्य होता है आपस में खुशियां बांटना। अगर कोई अकेला है और दुखी भी तो उसे साथ लेकर उल्लासित होना।

कार्यक्रम का संचालन आर एस राठौर एवं आभार देव सिंह कुशवाहा द्वारा दिया गया। जिसमें शाला के समस्त बच्चे एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं