यात्री सेवा संगठन की वर्षो की मेहनत आज स्थाई रूप से बनारस उदना 20961,20961 को चलाने से सफल हुई
यात्री सेवा संगठन की वर्षो की मेहनत आज स्थाई रूप से बनारस उदना 20961,20961 को चलाने से सफल हुई
गुना -यात्री सेवा संगठन पिछले 10 वर्षो से इलाहाबाद प्रयागराज त्रिवेणी संगम आस्था का केन्द्र बिन्दु पहुंचने के लिए गाडी की मांग करता आ रहा था जिसके लिए संगठन ने रेलवे बोर्ड दिल्ली को रेलमंत्री व माननीय प्रधानमन्त्री जी को पत्र लिखा मैल किये लगातार उसके उपरांत कुछ माह पहले ट्रायल बैस पर 09013,09014 स्पेशल समरवैकेशन के नाम से बनारस उदना गाडी का संचालन हुआ जो आस्था के केन्द्र बिन्दु प्रयागराज से होकर आती जाती थी उक्त गाडी के चलने से बीना मुंगावली अशोकनगर गुना शिवपुरी व्यावरा मक्सी और इन शहरो से लगे सैकडो गांव कस्वो के प्रयागराज जाने के लिए सीधी गाडी मिलने से बहुत प्रसन्नता हुई पहले उक्त लाइन के यात्रियो को प्रयागराज सुख दुःख में पहुंचने के लिए बीना व ग्वालियर से गाडी पकडना पडती थी फिर कटनी पहुंचकर गाडी बदलना पडती थी तब कही जाकर इलाहाबाद पहुंच पाते थे उक्त शहरो से सैकडो गांव कस्वे है जहां से सैकडो लोगो का प्रत्येक दिन मरणोपरांत अस्थि विसर्जन के लिए त्रिवेणी संगम प्रयागराज के लिए जाना आना होता है एसी दुख की घडी में गांव कस्वे के लोग सीधे साधे और गाडियों की जानकारी ठीक न होने से अन्य गाडियो में बैठ जाते थे जिससे उनका पैसा और समय दोनो खर्च होते थे अधिक मात्रा में और परेशानी का सामना करना पडता था कई वार यात्री सेवा संगठन ने इन परेशानियो को देखा गांव कस्बो बालो की जब गाडी पूर्णतः से चलने लगी तो जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने रेलबोर्ड दिल्ली और माननीय रेल मंत्री महोदय को पत्र मैल द्बारा अवगत कराया कि बनारस उदना गाडी को स्थाई रूप से चलाया जाये कुछ माह बीतने के बाद रेल प्रशासन ने यात्रियो के हित में बनारस उदना को स्थाई रुप से 20961,20962 के रूप में 5 अक्टूवर से संचालन करने की स्वीकृति दे दी यह सुनते ही शिवपुरी, गुना, रुठियाई ,व्यावरा,अशोकनगर मुंगावली इन शहरो से लगे सैकडो गांव के लोगो में प्रसन्नता व्याप्त है सभी जन केंंद्र सरकार का और रेल प्रशासन की भूरी भूरी प्रंशसा कर रहे है वर्षो का सपना पूरा हुआ सुनील आचार्य ने बताया कि सूरत सूबेदार गंज गाडी वर्तमान में ट्रायल बैस पर स्पेशल के नाम से चल रही है जो प्रयागराज से होकर पास होती उक्त गाडी को भी स्थाई रुप से संचालन करने के लिए पत्राचार कर रहा हूं अगर रेल प्रशासन उक्त गाडी को स्थाई रूप से संचालन करने की स्वीकृति देता है तो उक्त क्षेत्र के गांव कस्वो शहरो के हजारो यात्रियो को प्रयागराज जाने के लिए सप्ताह में तीन गाडियां तीन दिन मिलेगी हर शनिवार को 13424 भागलपुर जो अशोकनगर मुंगावली मार्ग से जाती है गुना से अपरांह 4ः30 प्रयागराज की ओर दूसरी गाडी बनारस उदना 20961,जो बनारस से हर बुधवार को सायं 5 :30के लगभग रवाना होगी इटावा भिंड ग्वालियर शिवपुरी होते हुये गुना गुरूवार को सुवह 7:50पर आकर रुठियाई होते हुये व्यावरा मक्सी बढोदरा से होते हुये उधना पहुचेगी और 20962 उदना से सांय 7:30पर सप्ताह के हर मंगलवार को चलकर बढोदरा शाजापुर मक्सी व्यावरा रुठियाई होते हुये गुना बुधवार को रात 8 बजे के लगभग आ जायेगी जो शिवपुरी भिंड इटावा प्रयागराज होते हुये बनारस पहुंचेगी, तीसरी गाडी ट्रायल बैस पर चल रही सूरत सूबेदार गंज है जो शिवपुरी लाइन से पास हो रही है इस प्रकार उक्त क्षेत्र के हजारो यात्रियो को प्रयागराज जाने के लिए अब तीन गाडियां है आज 20961 का पहला दिन था जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य और यात्री सेवा संगठन के सदस्यों ने गुना स्टेशन पहुंचकर उक्त गाडी के चालको का माला पहनाकर श्रीफल भेट कर स्वागत किया
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं