गुना में शौर्य स्किल सेंटर एंड पैरामेडिकल अकैडमी का भव्य शुभारंभ
गुना में शौर्य स्किल सेंटर एंड पैरामेडिकल अकैडमी का भव्य शुभारंभ
गुना। युवाओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रताप छात्रावास के सामने स्थित शौर्य स्किल सेंटर एंड पैरामेडिकल अकैडमी का गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया गया। नववर्ष के प्रथम दिवस आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि सेवा भारती गुना के अध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता विकास जैन (नखराली) के मुख्य आतिथ्य में फीता काटकर अकैडमी का विधिवत उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अकैडमी के संचालक उमेश शर्मा एवं राजकुमार कश्यप को AISECT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान के शुभारंभ पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता विकास जैन ने कहा कि जिले के युवाओं को सक्षम, योग्य और आत्मनिर्भर बनाना हम सभी की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार और स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी समाज और स्वावलंबी प्रदेश के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुना जिला भी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि शौर्य स्किल सेंटर एंड पैरामेडिकल अकैडमी के माध्यम से युवाओं को कंप्यूटर कोर्स जैसे
DCA, PGDCA, Tally Accounting सहित अन्य सभी कंप्यूटर कोर्स कराए जाएंगे। साथ ही पैरामेडिकल कोर्स—
CMS & ED, GDA, EMT, OT Technician, X-Ray Technician एवं अन्य रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त अकैडमी में स्नातक स्तर के कोर्स—
BA, BSc, BSW, BBA एवं अन्य स्नातक पाठ्यक्रम भी उपलब्ध रहेंगे। इससे निश्चित रूप से क्षेत्र के अनेक युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।




कोई टिप्पणी नहीं