गुना डाक संभाग ने किया, मोबाइल वैन के साथ डाक चौपाल का आयोजन
गुना डाक संभाग ने किया, मोबाइल वैन के साथ डाक चौपाल का आयोजन
गुना। दिनांक एक जनवरी को *डाक चौपाल पहल* के तहत गुना के ग्राम सगोरिया, म्याना में मोबाइल डाक चौपाल वैन के साथ डाक चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम सरपंच प्रतिनिधि श्री नरेंद्र सिंह रघुवंशी, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर श्रीमती कृष्णा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आशा धाकड़ एवं श्रीबाई धाकड़, अधीक्षक डाकघर श्री ओ पी चतुर्वेदी, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मैनेजर चंद्रकांत महले, उपसंभागीय निरीक्षक राहुल जैन , मेल ओवरसियर तुलाराम सहित ग्राम की जनता अधिक संख्या में उपस्थित हुई । जिसमें ग्राम में मुख्य स्थानों से रैली निकाली गई, ग्रामीण जनता को मनोरंजक खेल खिलाकर डाक विभाग की टी शर्ट वितरण की गई एवं डाक विभाग की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी ग्रामीण जनता को प्रदान की गई । साथ ही मौके पर ही छोटी बालिकाओं के सुकन्या एवं ग्रामीण जनों के अन्य खाते खोले जाने के साथ ही बच्चों के आधार बनाए गए एवं आधार अपडेट किए गए । उसके बाद मोबाइल वैन खुटियावद ग्राम की ओर गई वहां भी इसी प्रकार डाक चौपाल का आयोजन किया गया ।
उक्त मोबाइल वैन डाक चौपाल कार्यक्रम में दिनांक आगामी दिनों में ग्राम तरावटा, खड़कपुर (म्याना) एवं इमझरा एवं पगारा में डाक चौपाल का आयोजन होगा ।




कोई टिप्पणी नहीं