Breaking News

भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ गुना संभाग के अंग्रेजी नववर्ष के वार्षिक कलेंडर का विमोचन अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओ.पी.चतुर्वेदी द्वारा किया गया

भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ  गुना संभाग के अंग्रेजी नववर्ष  के वार्षिक कलेंडर  का विमोचन अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओ.पी.चतुर्वेदी द्वारा किया गया  


 गुना। आज अधीक्षक डाकघर गुना के कार्यालय में अधीक्षक श्री ओपी चतुर्वेदी ने भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी, पोस्टमैन/एमटीएस एवं भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के नववर्ष 2026  के कलेंडर का विमोचन किया। गौरतलब हैं कि भारतीय डाक कर्मचारी संघ जो कि भारतीय मजदूर संघ से संबंधित राष्ट्रीय विचार धारा की डाक कर्मियों की यूनियन हैं , भारतीय डाक कर्मचारी पहले सबसे राष्ट्र हित, विभाग हित, कर्मचारी हित के सिद्धांत पर कार्य करती हैं, इस कलेंडर में डाक विभाग के सभी प्रकार के साल भर के  अवकाश के भी दर्शाए गए हैं।   कलेंडर के विमोचन के अवसर पर अधीक्षक श्री चतुर्वेदी ने गुना संभाग के सभी कर्मचारी को नव वर्ष 2026 की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता से अवगत कराने का आग्रह भी कर्मचारियों से  किया। कलेंडर विमोचन के अवसर पर  भारतीय डाक कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष सचेंद्र तिवारी सचिव केके भार्गव ने सभी डाक कर्मचारियों को विभाग हित में काम करने एवं, अपने हक, अधिकार के प्रति सचेत रहने के साथ साथ अपने कर्तव्यों का पूर्ण ईमानदारी से पालन का आह्वान किया।  कलेंडर विमोचन के इस अवसर पर शिकायत निरीक्षक कु प्राची त्रिवेदी भारतीय डाक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सचेंद्र तिवारी, सचिव केके भार्गव कोषाध्यक्ष गजेंद्र टंडेल, आलोक कटियार, अर्पित श्रीवास्तव, आदर्श रघुवंशी,कु राजनंदनी श्रीवास्तव, शिवम रघुवंशी, राकेश कुमार,अजय साहू, शिव कुमार रघुवंशी, कु खुशी लोधा, आदि भारतीय डाक कर्मचारी संघ के सदस्य उपस्थित रहे, संचालन राजनंदनी श्रीवास्तव एवं  गजेंद्र टंडेल ने  सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं