Breaking News

केंट थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 24 घंटे में होटल चोरी का खुलासा

केंट थाना पुलिस की त्वरित कार्यवाही, 24 घंटे में होटल चोरी का खुलासा

आरोपी गिरफ्तार, चोरी गया संपूर्ण माल बरामद


गुना। पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के संवेदनशील एवं सशक्त नेतृत्व में गुना पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर लगातार त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमती प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में केंट थाना पुलिस ने हनुमान चौराहा स्थित एक होटल में हुई चोरी का महज 24 घंटे के भीतर सफल खुलासा किया है।

केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव व उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर संपूर्ण चोरी गया माल बरामद कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी विशाल राठौर निवासी सांई विहार कॉलोनी, कर्नेलगंज गुना ने 04 जनवरी 2026 को केंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि हनुमान चौराहे पर स्थित उनकी विवेक रेस्टोरेंट नामक नाश्ते की होटल से 03-04 जनवरी की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा शटर का ताला तोड़कर मसाला ग्राइंडर मशीन, गैस सिलेंडर व बर्तन चोरी कर लिए गए।

रिपोर्ट पर थाना केंट में अपराध क्रमांक 11/26, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय कर तकनीकी संसाधनों व सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गोलू उर्फ धापू पिता पंचू कोरी (उम्र 25 वर्ष), निवासी गुलाबगंज केंट, गुना को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया संपूर्ण माल, घटना में प्रयुक्त एक साइकिल व एक सरिया भी जब्त किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने उसी रात पास की दो अन्य दुकानों में चोरी का प्रयास किया था, हालांकि वह सफल नहीं हो सका।

इस उल्लेखनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव सहित सीसीटीवी कंट्रोल प्रभारी निरीक्षक विकास उपाध्याय, प्रधान आरक्षक दीपेन्द्र परिहार तथा पुलिस टीम व सीसीटीवी कंट्रोल स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं