Breaking News

राज्य स्तरीय कार्यशाला में समाजसेवी अनीता जैन पत्रकार सम्मान से सम्मानित

राज्य स्तरीय कार्यशाला में समाजसेवी अनीता जैन पत्रकार सम्मान से सम्मानित


आरोन/सिरोंज। जर्नलिस्ट यूनियन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला एवं सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री नारायण सिंह पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जर्नलिस्ट यूनियन मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. अरुण सक्सेना की विशेष उपस्थिति रही।

इस अवसर पर गुना जिले की समाजसेवी महिला नेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला मंत्री श्रीमती अनीता जैन को उनके सामाजिक एवं जनसेवा कार्यों के लिए पत्रकार सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित पत्रकारों एवं गणमान्यजनों ने श्रीमती अनीता जैन को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं