Breaking News

बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में विहिप–बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला दहन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में विहिप–बजरंग दल का प्रदर्शन, पुतला दहन


गुना। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और बढ़ती आतंकी गतिविधियों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। सकल हिंदू समाज के साथ मिलकर कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख जयस्तंभ चौराहा पर बांग्लादेश का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुतले पर जूते-चप्पल मारकर अपना आक्रोश व्यक्त किया और नारेबाजी की। इस अवसर पर विहिप के प्रांत सत्संग प्रमुख सुरेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बजरंग दल के जिला संयोजक ब्रजेश प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और आतंकी गतिविधियों में वृद्धि हो रही है, जो अत्यंत गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन घटनाओं पर शीघ्र रोक नहीं लगाई गई, तो संगठन देशव्यापी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

प्रदर्शन में बजरंग दल के जिला मंत्री राकेश शर्मा, जिला सह मंत्री राजेंद्र कुशवाह, जिला सह संयोजक सौरव रजक, जिला सह संयोजक लोकेश कुशवाह, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गौड़ सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं