सामाजिक सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक पहल
सामाजिक सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक पहल
डाक विभाग–प्रेस क्लब गुना ने 231 पत्रकारों व हॉकर्स को जोड़ा समूह दुर्घटना बीमा से
गुना। सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय और ऐतिहासिक कदम उठाते हुए प्रेस क्लब गुना एवं डाक विभाग गुना संभाग ने संयुक्त अभियान के तहत जिले के 231 पत्रकारों व हॉकर्स को समूह दुर्घटना बीमा योजना से जोड़ा है। इस पहल से पत्रकारिता जगत को मजबूत सुरक्षा कवच मिला है।
इस संबंध में अधीक्षक डाकघर गुना संभाग श्री ओ.पी. चतुर्वेदी ने बताया कि दुर्घटना जीवन की अनिश्चित सच्चाई है, जिससे अचानक आर्थिक संकट उत्पन्न हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से मात्र एक रुपये प्रतिदिन से भी कम प्रीमियम पर 15 लाख रुपये की समूह दुर्घटना बीमा पॉलिसी उपलब्ध कराई जा रही है।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि जब यह जानकारी प्रेस क्लब गुना के अध्यक्ष श्री आनंद सिंह लोढ़ा को दी गई, तो उन्होंने इसे केवल अपने तक सीमित न रखते हुए जिले के सभी पत्रकार साथियों और हॉकर्स को इस योजना से जोड़ने का संकल्प लिया। उनके प्रयासों से अब तक 231 पत्रकारों व हॉकर्स को 15-15 लाख रुपये की बीमा सुरक्षा मिली है, जो कुल मिलाकर करीब 36 करोड़ रुपये का सुरक्षा कवच बनता है।
उन्होंने यह भी बताया कि गुना के सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के केंद्रीय संचार मंत्री बनने के बाद डाक विभाग अंत्योदय के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। एक व्यक्ति द्वारा 231 लोगों का बीमा कराना पूरे मध्यप्रदेश में अपनी तरह का पहला नवाचार है।
इस उल्लेखनीय कार्य के लिए डाक विभाग द्वारा पत्रकार भवन पहुंचकर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री आनंद सिंह लोढ़ा का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्हें उनके फोटो के साथ विशेष “माय स्टाम्प” डाक टिकट भेंट कर उनके सामाजिक सरोकार और नेतृत्व की प्रशंसा की गई।
सम्मान स्वीकार करते हुए श्री लोढ़ा ने कहा,
“पत्रकार और हॉकर्स लोकतंत्र के प्रहरी हैं। उनकी और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। यह बीमा योजना उनके लिए एक मजबूत संबल बनेगी।”
इस पहल की पूरे जिले में सराहना हो रही है और इसे पत्रकार हितों की रक्षा की दिशा में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।




कोई टिप्पणी नहीं