Breaking News

कलेक्टर कन्याल ने रात में उतरकर बांटे कंबल, जनसहयोग की की अपील

कलेक्टर कन्याल ने रात में उतरकर बांटे कंबल, जनसहयोग की की अपील


गुना। शीत ऋतु की तीव्रता को देखते हुए कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने शनिवार देर रात्रि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को स्वयं कंबल वितरित किए। इस दौरान उन्होंने हनुमान चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड, रैन बसेरा एवं जिला चिकित्सालय सहित प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री कन्याल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति असुविधा का शिकार न हो, इसके लिए सतत निगरानी रखते हुए आवश्यक सहायता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए तत्पर है।

इस अवसर पर कलेक्टर ने आम नागरिकों, सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी अपील की कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर मानवीय दायित्व का निर्वहन करें।

कंबल वितरण के दौरान एसडीएम गुना श्रीमती शिवानी पांडे एवं तहसीलदार श्री जी.एस. बैरवा भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं