Breaking News

मतदाता सूची शुद्धिकरण को जन-अभियान बनाएं कार्यकर्ता

मतदाता सूची शुद्धिकरण को जन-अभियान बनाएं कार्यकर्ता

एसआईआर के माध्यम से हर पात्र मतदाता तक पहुंचना ही हमारी जिम्मेदारी-डॉ निशांत खरे

बूथ स्तर पर जाकर जनता को जागरूक करें कार्यकर्ता

कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण से सफल होगा अभियान


 

गुना । भारतीय जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी डॉ निशांत खरे ने गुना जिले प्रवास के दौरान कहा कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी केवल नाम जोड़ने की नहीं, बल्कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्ठा के साथ संपन्न कराने की है। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान में लापरवाही लोकतंत्र को कमजोर कर सकती है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी और समर्पण के साथ अभियान को सफल बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क कर फॉर्म भरवाने में सहयोग, दस्तावेज़ों की जानकारी तथा शंकाओं का समाधान करना कार्यकर्ता का महत्वपूर्ण दायित्व है। कार्यकर्ताओं की सक्रियता और समर्पण से यह अभियान निश्चित रूप से सफल होगा।

भारतीयसी जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी डॉ निशांत खरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर जनता को जागरूक करने और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा और इस अवधि में जिले के सभी मंडल और बूथ समितियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ें। इसके साथ ही विवाह के बाद परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों के नामों को जोड़ना भी आवश्यक है, जिससे कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची में दो स्थानों पर दर्ज है या वह बाहरी क्षेत्र का है, तो इस पर आपत्ति दर्ज कराकर सूची को शुद्ध किया जाए।


जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर जाकर जनता को जागरूक करने और उन्हें सही जानकारी उपलब्ध कराने की अपील करते हुए कहा कि यह अभियान 4 दिसंबर तक चलेगा और इस अवधि में जिले के सभी मंडल और बूथ समितियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में अवश्य जुड़ें। इसके साथ ही विवाह के बाद परिवार में शामिल हुए नए सदस्यों के नामों को जोड़ना भी आवश्यक है, जिससे कोई भी पात्र मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची में दो स्थानों पर दर्ज है या वह बाहरी क्षेत्र का है, तो इस पर आपत्ति दर्ज कराकर सूची को शुद्ध किया जाए।

एसआईआर का कार्य देखने प्रभारी पहुंचे बूथ पर 

मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि एसआईआर का कार्य का अवलोकन करने संभागीय प्रभारी डॉ निशांत खरे गुना नगर मंडल के वार्ड क्रमांक 10 के बूथ क्रमांक 73 पर पहुंचे और बूथ समिति से मिलकर कार्य की प्रगति देखी ।इस दौरान जिला महामंत्री रविन्द्र सिंह रघुवंशी टिल्लू,पार्षद विनोद लोधा,मंडल अध्यक्ष अर्जुन राजपूत,मंडल अध्यक्ष परेश भार्गव,महामंत्री चंद्र प्रकाश अहिरवार,,बीएलए दुर्गेश शाक्य ,मोहित नामदेव ,मुकेश ओझा,हरीश उरैया आदि उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं