Breaking News

भारत स्काउट गाइड जिला संघ गुना के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर किशोर कन्याल पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड एवं जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी

भारत स्काउट गाइड जिला संघ गुना के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर किशोर कन्याल पदेन अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड एवं जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी


गुना-श्री राजेश गोयल के निर्देशन में यूनिसेफ के तत्वाधान में जिले के hss /hs स्कूल में एवं जिला स्तर पर विश्व हाथ धुलाई कार्यक्रम  दिनांक 15 अक्टूबर को जिला स्काउट प्रशिक्षण केंद्र गुना  में संपन्न हुआ जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को स्काउट क्लैप लीडर वीर यादव के टीम द्वारा हाथ धुलाई के पांच चरण सुमन k माध्यम से स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस के 20स्कूलों  के 150 बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने के बारे में जानकारी दी साथ जी डॉ एल एन धाकड़ तथा डॉ धाकरे द्वारा बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जानकारी दी एवं खाने से पहले हाथ धोना क्यों जरूरी है एवं कब कब हमे साबुन से हाथ धोना चाहिए सही तरीके से हाथ धोने से हम अपने शरीर को90 प्रतिशत  बीमारियों से बचा सकते है 

इसलिए आज विश्व हाथ धुलाई दिवस पर हम सभी शपथ ले की हम भी हाथ धोने की आदत डाले तथा समाज एवं अपने आस पास के लोगों को भी हाथ धोने एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए जागरूक करे।


उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता  हरि दत्त शर्मा जिला आयुक्त कब एवं  मुख्य अतिथि  डॉ रामवीर रघुवंशी  सचिव   जिला रेडक्रॉस एवं विशिष्ट अतिथि आशीष मंगल वित्त मंत्री चंद्रसेन जैन जे आर सी  प्रदीप जैन जिला रेडक्रास समिति पदाधिकारी  उपस्थित रहे  कार्यकम का संचालन प्रताप नारायण मिश्रा जिला कॉर्डिनेटर ने किया आभार जितेंद्र ब्रह्मभट्ट जिला काउंसलर जे आर सी ने किया।विशेष सहयोगी के रूप में सुनील रघुवंशी जिला रोवर लीडर मंत्रेश धाकड़ मनोज दुआ शंकर लाल अहिरवार नवल कुशवाहा जिला काउंसलर स्काउटर श्रीमती नाहिद खान राखी नामदेव doc अरुणा शुक्ला जिला काउंसलर गाइडर एवं क्लैप लीडर विष्णु यादव सौरभ बैरागी शिवा आरती जाटव शारदा धाकड़ उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं