Breaking News

चिंतन मंच विराट हिंदू उत्सव समिति ने दिया ढाई सौ झांकियां को जय मां अंबे सम्मान पत्र

चिंतन मंच विराट हिंदू उत्सव समिति ने दिया ढाई सौ झांकियां को जय मां अंबे सम्मान पत्र

विराट हिउस ने किया दुर्गा विसर्जन चल समारोह का भव्य स्वागत*

 सर्वश्रेष्ठ झांकियों को दिया विशेष सम्मान 

प्रतिमा विसर्जन का सिलसिला आज दशहरा की शाम तक चलता रहेगा 

धर्म की रक्षा करने से देश की रक्षा होती है - कैलाश मंथन*

दशहरा को शाम तक विसर्जन होंगी दुर्गा प्रतिमाएं


गुना। नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर विराट हिंदू उत्सव समिति प्रमुख कैलाश मंथन ने मां अंबे की श्रेष्ठतम झांकियां को मां अंबे सम्मान पत्र से सम्मानित किया। पिछले तीन दिनों के दौरान करीब ढाई सौ झांकी पंडालों में विराट हिन्दू उत्सव समिति द्वारा कार्यकर्ताओं का स्वागत सम्मान किया गया। बुधवार को दुर्गा महानवमी पूर्णाहुति के बाद विसर्जन चल समारोह का भव्य स्वागत किया गया। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने विसर्जन चल समारोह का शुभारंभ नवमी की दोपहर से माता महाकाली की सवारी का भव्य स्वागत श्रीफल मां अम्बे सम्मान पत्र समर्पित कर किया। इस अवसर पर चिंतन हाउस में कन्या भोज हुआ। सन 1985 से चिंतन मंच के तहत चल समारोह में निकालने वाली झांकियों का भव्य स्वागत हिउस प्रमुख कैलाश मंथन द्वारा किया जाता है। इस वर्ष शहर में लगी विशाल झांकियों में से दस को विशेष पुरस्कार दिए गए । यंत्र चलित झांकियों में कमला गैरेज भगवान नरसिंह , तलैया  मोहल्ला कालिया नाग, अस्पताल के सामने ऑपरेशन सिंदूर ,बीजी रोड ,भुल्लन पुरा।  बड़े गुफाओं सेट्स में बूढ़े बालाजी की मां वैष्णो देवी, गणेशपुरा बर्फानी बाबा दरबार एवं पिछले तीन दशक से लगने वाली हनुमान चौराहे, रेलवे स्टेशन एवं विद्युत सज्जा में हाट रोड की झांकियों को चिंतन मंच के संयोजक हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने जय माता अम्बे सम्मान प्रदत्त किया। वहीं पिछले पांच दिनों में करीब 250 झांकी पंडालों पर मां अम्बे सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। 

चल समारोह के दौरान किया गया झांकियों का सम्मान

 नवमी विसर्जन चल समारोह के दौरान निकली सभी झांकियों को जय मां अम्बे सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक दोपहर से निकली झांकियों को  सम्मानित कर मां की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शहर एवं अंचल के हजारों युवाओं एवं बच्चों नेे कार्यक्रम में हिस्सेदारी की।*

धर्म की रक्षा करने से देश की रक्षा होती है-मंथन*

विसर्जन समारोह में मां दुर्गा भवानी एवं भारत माता की जय के नारों से शहर गुंजायमान होता रहा। इस अवसर पर हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि एवं दशहरा शक्ति की आराधना के पर्व हैं, समाज को संगठित करके ही राष्ट्र की उन्नति होती है। धर्म की रक्षा करने से देश की रक्षा होती है।*

इस अवसर पर शहर के मुख्य बाजार सहित शहर के विभिन्न हिस्सों की झांकियों में हुए भंडारों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगी प्रतिमाओं पंडालों को भी विशेष पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा कैंट रोड, गणेशपुरा, कैंट रोड, सकतपुर, गुलाबगंज, गोपालपुरा, नानाखेड़ी, बूढ़ेबालाजी, नजूल कॉलोनी, पुरानी छावनी, चौधरी मोहल्ला, पठार मोहल्ला, तलैया  चौराहा सहित अनेकों झांकियों सम्मान प्रशस्ति से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने माँ अम्बे के पंडालों में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि शक्ति की आराधना का पर्व है, समाज को संगठित करके ही राष्ट्र की उन्नति होती है। धर्म की रक्षा करने से देश की रक्षा होती है। श्री मंथन ने बताया कि नवमीं पर प्रतिवर्षानुसार विसर्जन समारोह में सभी चलित झांकियां देर रात्रि से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुई देर रात तक विसर्जन स्थल पर पहुंचती रही। इस दौरान स्वागत समिति द्वारा  चल समारोह के दौरान नवमी देर रात से विजयादशमी की दोपहर तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जित होती रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं