Breaking News

विराट हिंदू उत्सव समिति ने श्रेष्ठ झांकियां को जय मां अंबे सम्मान पत्र प्रदत्त किये

भगवान राम भारत की आत्मा हैः कैलाश मंथन

विराट हिंदू उत्सव समिति ने श्रेष्ठ झांकियां को जय मां अंबे सम्मान पत्र प्रदत्त किये

शांति सद्भाव व्यवस्था के लिए प्रशासन का किया धन्यवाद ज्ञापित

सनातन धर्म की शक्ति प्रदर्शन का पर्व हैं विजयदशमी नवरात्रि -कैलाश मंथन


गुना।  विजयदशमी नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर विराट हिन्दू उत्सव समिति प्रमुख कैलाश मंथन ने चल समारोह में निकली मां अंबे की झांकियों को मां अंबे सम्मान पत्र से सम्मानित किया। नवमीं की रात एवं दशहरे पर चल समारोह के दौरान निकली सभी झांकियों को जय मां अम्बे सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक देर रात से लेकर दशहरा की शाम तक करीब दौ सैकड़ा से अधिक झांकियों को सदर बाजार, चिंतन हाउस पोस्ट ऑफिस, हनुमान चौराहा मंदिर पर सम्मानित कर मां की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान शहर एवं अंचल के हजारों युवाओं एवं बच्चों नेे कार्यक्रम में हिस्सेदारी की। नवमी की रात मां दुर्गा भवानी एवं भारत माता की जय के नारों से शहर गुंजायमान होता रहा। गुना शहर में लगी नयनाभिराम प्रमुख झांकियों में से बूढ़े बालाजी पर लगी गणेशपुरा में वैष्णो देवी की गुफा, बूढ़े बालाजी झांकी ,कमला गैरेज पर भक्त प्रहलाद की पौराणिक गाथा, तलैया मोहल्ला, बोरा कॉलोनी की ऑपरेशन सिंदूर चल झांकी एवं पिछले तीन दशकों से लग रही हनुमान चौराहा, रेलवे स्टेशन, नयापुरा चौराहा की झांकियों को प्रथम नौ झांकियां में विशेष सम्मान दिया गया। शहर के छोटा एवं बड़ा सर्राफा बाजार , सदर बाजार ,अन्य स्थानों पर हुए भंडारों को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। वहीं खटीक मोहल्ला एवं जयस्तंभ चौराहा पर लगी मां महाकाली की विशाल प्रतिमाओं को भी विशेष  सराहना की गई। समिति अध्यक्ष कैलाश मंथन द्वारा गरीब ढाई सौ जातियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा भार्गव कॉलोनी, कैंट रोड, गुलाबगंज, गोपालपुरा, नानाखेड़ी, बूढ़ेबालाजी, नजूल कॉलोनी, भूलनपुरा, पुरानी छावनी, पठार मोहल्ला कोलूपुरा तलैया मोहल्ला सहित अनेकों झांकियों को विशेष सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि एवं दशहरा शक्ति की आराधना के पर्व हैं, समाज को संगठित करके ही राष्ट्र की उन्नति होती है। धर्म की रक्षा करने से देश की रक्षा होती है।  व्यवस्था  श्री मंथन ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार चल समारोह में सभी चलित झांकियां  शहर के प्रमुख मार्गों से निकली।मां दुर्गा की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना हुई।  चल समारोह के दौरान नवमी देर रात से विजयादशमी के दिन तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जित होती रहीं। चल समारोह में निकलने वाली सभी झांकियों को चिंतन मंच एवं विराट हिन्दू उत्सव समिति के संस्थापक कैलाश मंथन  की ओर से सम्मान पत्र दिया गया। सभी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया गया

भगवान राम भारत की आत्मा हैं -कैलाश मंथन*

विराट हिंदू उत्सव समिति ने भगवान राम की शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया*

 विजयादशमी पर भगवान राम की शोभा यात्रा का चिंतन मंच  विराट हिंदू उत्सव समिति के; संस्थापक कैलाश मंथन ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर भगवान राम एवं बाला जी सरकार की आरती की गई। हिंदू उत्सव समिति के प्रमुख कैलाश मंथन ने भगवान राम को सम्मान पत्र समर्पित किया एवं अखाड़ों के उस्तादों का सम्मान किया। देर रात तक नव दुर्गा विसर्जन जारी रहा शहर में लगी सभी प्रमुख झांकियां को जय मां अंबे सम्मान पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर स्वागत समिति के संयोजक कैलाश मंथन ने कहा भगवान राम भारत के प्राण है भारतीय धर्म और संस्कृति की आत्मा हैं भगवान राम।

कोई टिप्पणी नहीं