फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी
फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग किशोरी से एक्सटॉर्शन मामले में केंट थाना पुलिस की सक्रिय कार्यवाही
राजस्थान के कोटा से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया
गुना -पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नाबालिगों एवं महिलाओं पर घटित अपराधो को गंभीरता से लेकर इन मामलों में तत्परता से कार्यवाहियां कर आरोपियों उनके अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना श्रीमति प्रियंका मिश्रा के पर्यवेक्षण में केंट थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव और उनकी टीम द्वारा एक नाबालिग किशोरी से एक्सटॉर्शन (जबरन बसूली) के मामले में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया है । दिनांक 22 अगस्त 2025 को 17 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी के द्वारा केंट थाने में रिपोर्ट करते हुए बताया था कि वह राजस्थान के कोटा में रहकर पड़ाई कर रही है, दो तीन महीने पहले उसके दोस्त दीपक सिंह मेहता निवासी श्रीनाथपुरम कोटा राजस्थान के द्वारा उससे वीडियो कॉल के दौरान उसके कुछ अश्लील फोटो-वीडियो रिकॉर्ड कर लिए और उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उससे अभी तक 2.70 लाख रूपए ले चुका है एवं उससे मिलने व शारीरिक संबंध बनाने का दबाव भी बना रहा है । अभी दिनांक 21 अगस्त को भी दीपक के द्वारा उसे कॉल किया और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर से पैसों की डिमाण्ड की गई । जिसकी रिपोर्ट पर से आरोपी दीपक मेहता के विरुद्ध केंट थाने में अप.क्र. 811/25 धारा 308(2), 77 बीएनएस, आईटी एक्ट की धारा 66 एवं पास्को एक्ट की धारा 11/12, 15 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था ।
नाबालिग किशोरी एक्सटॉर्शन की इस घटना को केंट थाना पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया और प्रकरण में सक्रियता से कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक मेहता की तलाश शुरू की गई और जिसकी तलाश में पुलिस की एक टीम विगत दिवस राजस्थान के कोटा पहुंची और जहां पर मुखबिर व तकनीकी संसाधानों से संकलित जानकारी के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करते प्रकरण के आरोपी दीपक सिंह पुत्र स्व. नारायण सिंह मेहता उम्र 20 साल निवासी श्रीनाथपुरम कोटा राजस्थान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है । केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, उपनिरीक्षक रसना सिकरवार, सउनि बलवीर सिंह एवं आरक्षक विकास राजपूत की विशेष भूमिका रही है ।




कोई टिप्पणी नहीं