कब सुधरेगी ट्राफिक व्यवस्था
कब सुधरेगी ट्राफिक व्यवस्था
गुना -नानाखेड़ी मंडी रोड पर जाम लगना रोज की समस्या हो गई है यहां प्याज वाले ट्रैक्टर ट्राली जो की प्याज लेकर आते हैं, ऑटो वाले जो सब्जी लेने आते हैं, सभी सड़कों पर खड़े हो जाते हैं स्कूली बच्चों को एवं आम नागरिकों को आवागमन में बहुत समस्या होती है। आज पीएम श्री विद्यालय के बच्चे नीचे मंडी गेट से मण्डी में ऑटो लेकर ऊपर मंडी गेट पर छोड़ा गया जहां से बच्चे पैदल ही स्कूल तक गए। इसमें तेज गति में ट्रैक्टर ट्रॉली, भारी वाहन गुजरते हैं। कोई भी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।पूरे शहर में जहाँ देखो वही
मवेशियों का जमावड़ा रहता है ट्रैफ़िक वाले मात्र चालान बनाने तक सीमित है प्रशासन को तुरंत इस ओर धयान देना चाहिए.




कोई टिप्पणी नहीं