राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता 23 ओर 24 को भोपाल में इसमें गुना का भी प्रतिनिधित्व
राज्य स्तरीय योगासना प्रतियोगिता 23 ओर 24 को भोपाल में इसमें गुना का भी प्रतिनिधित्व
योगासन भारत और एमपी बाय एसए के तत्वाधान में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग का आयोजन 23 और 24 अगस्त को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में किया जा रहा है जिसमें गुना से 18 से 28 सीनियर वर्ग में शताक्षी शर्मा शिवांग सिंह और सीनियर B 35 से 45 आयु वर्ग में मुनेंद्र सिंह रघुवंशी गुना का प्रतिनिधित्व करेंगे राष्ट्रीय योगासना जज योगाचार्य महेश पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ट्रेडिशनल इवेंट, फारवर्ड बैंड बेंडिंग, ट्विस्टिंग, हेंडस्टैंड,सुपाईन इंडिविजुअल, आर्टिस्टिक सिंगल आर्टिस्टिक पेयर,रिदमिक पियर इवेंट आयोजित किए जाएंगे निर्णायकों द्वारा माइक्रो मार्किंग सिस्टम के आधार पर मार्किंग की जाएगी जिसमें एक आसन के 10 नंबर में से अंक दिए जाएंगे प्रत्येक प्रतिभागीयो द्वारा 7 -7 आसनों का प्रदर्शन किया जाएगा,इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी नेशनल स्तर व खेलो इंडिया में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, गुना के खिलाड़ी शताक्षीशर्मा मुनेंद्र सिंह रघुवंशी, शिवांग सिंह पिछले कई समय से योगाचार्य महेश पाल की मार्गदर्शन में योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं इससे पहले भी वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुना का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, और वह कठिन आसनों का प्रदर्शन कर चुके हैं
कोई टिप्पणी नहीं