नशा मुक्ति अभियान अन्तर्गत भारत स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस ने आयोजित की रैली
नशा मुक्ति अभियान अन्तर्गत भारत स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस ने आयोजित की रैली
शपथ के साथ एक पौधा मां के नाम भी लगाया।
गुना -भारत स्काउट एवं गाइड जूनियर रेडक्रास पदेन अध्यक्ष किशोर कन्याल कलेक्टर एवं जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं राजेश गोयल जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रताप नारायण मिश्रा के नेतृत्व में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता रेली निकली गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रियंका मिश्रा एस डी ओ पी मुख्य अतिथि रही। गाइड मोनल मोघे ने विशिष्ट अतिथि को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में विशिष्ट अथिति डॉ रामवीर रघुवंशी एवं डॉ सतीश चतुर्वेदी तथा दुर्गेश सक्सेना खेल युवा विभाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ श्याम मोहन मिश्रा ने की। डॉ सतीश चतुर्वेदी ने कहा कि आप सब परिवार समाज और राष्ट्र का भविष्य है इसलिए इन सब जागरूकता कार्यक्रमों से बच्चों को जोड़ा जाता है। डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी ने बच्चों को नशा से दूर रहने एवं अपने आस पास के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना एवं नशा के दुष्परिणाम के बारे में एवं नशा करने वाले को नशा छोड़ने के आवश्यक सहायता एवं मदद के बारे में जानकारी दी। अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। मुख्य अतिथि प्रियंका मिश्रा ने नशे से दूरी हैं जरूरी की शपथ दिलाई गए और रैली को हरी झंडी दिखाई। कार्यक्रम का संचालन डी ओ सी जितेंद्र ब्रह्मभट्ट के किया। मुख्य अतिथि द्वारा परिसर में एक पौधा मां के नाम लगाया गया।अन्त में आभार सुनील कुमार रघुवंशी ने व्यक्त किया।रैली में एम एल वी, कन्या कैण्ट, उत्कृष्ट विद्यालय, वंदना कान्वेंट, क्रमांक दो,खेल विभाग के बच्चे शामिल रहे। रैली को सफल बनाने में लक्ष्मी नारायण साहू, सुरेन्द्र शर्मा,रवि पलिया,लोधी, अमित उपाध्याय,श्रीमती राखी नामदेव,भारती दुवे, मनोज दुआ,डाॅ गोविंद मीना, सन्तोष साहू,तोफिक खान, अमित शर्मा, अम्बरीष कुस्तवार रामकृष्ण रघुवंशी नसीम खान ने सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कोई टिप्पणी नहीं