फिट इंडिया पहल के तहत, संडे ऑन साइकिल, नामक साइकिल रैली का गुना डाकघर ने किया आयोजन
फिट इंडिया पहल के तहत, संडे ऑन साइकिल, नामक साइकिल रैली का गुना डाकघर ने किया आयोजन
गुना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल भोपाल श्री विनीत माथुर एवं निदेशक डाक सेवाएं श्री पवन डालमिया के निर्देशानुसार "फिट इंडिया" पहल के तहत "संडे ऑन साइकिल" नामक साइकिल रैली का आयोजन गुना डाक संभाग द्वारा 3 अगस्त रविवार को किया गया।
उक्त साइकिल रैली को हरी झंडी अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओपी चतुर्वेदी द्वारा दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली प्रधान डाकघर गुना से होते हुए अंबेडकर चौराहा, हनुमान चौराहा, जयस्तम चौराहा, सदर बाजार, निचला बाजार पोस्ट ऑफिस से हाटरोड, जगदीश कॉलोनी होते हुए वापस प्रधान डाकघर गुना कर्नल गंज में संपन्न हुई।
उक्त साइकिल रैली में डाककर्मी, डाकघर की विभिन्न योजनाओं की हाथों में तख्तियां भी लेकर चल रहे थे। उक्त रैली के माध्यम से नगर वासियों को फिट रहने का संदेश भी डाक कर्मियों द्वारा दिया गया। उक्त रैली में डाकघर द्वारा चलाए जा रहे, "सुकन्या रक्षा अभियान" की जानकारी भी शहर के आमजन को प्रदान की गई। उक्त साइकिल रैली में अधीक्षक डाकघर गुना ओपी चतुर्वेदी, उप सम्भागीय प्रमुख राहुल जैन, पोस्टमास्टर एसएस साहू, संभागीय कार्यालय, प्रधान डाकघर एवं विभिन्न शाखा डाकघर के सैकड़ों डाक कर्मयोगी उपस्थित रहे। अंत में राहुल जैन उप संभागीय प्रमुख ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं