Breaking News

जिले में एनएफएसए के तहत सम्मिलित पात्र परिवारों में से संदिग्ध हितग्राहियों को नोटिस जारी

जिले में एनएफएसए के तहत सम्मिलित पात्र परिवारों में से संदिग्ध हितग्राहियों को नोटिस जारी


गुना -  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृणीकरण बनाने के लिये कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशानुसार जिले में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों में से संदिग्ध हितग्राहियों की जांच कराई जा रही है। इसके तहत भारत सरकार द्वारा आयकर, अप्रत्यक्ष कर बोर्ड एवं कम्पनी मामले से प्राप्त डाटा को एनएफएसए के अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों से मिलान करने पर जिले में पाये गये संदेहास्पद हितग्राहियों जिनकी वार्षिक आय 6 लाख से अधिक है, उनकी संख्या 1098, पंजीकृत कम्पनियों में संचालक के पद पर कार्यरत सदस्यों की संख्या 301 तथा राशि 25 लाख रूपये से अधिक का व्यवसाय कर जीएसटी भुगतान करने वालों की संख्या 05 है। इस प्रकार जिले में 1404 संदिग्ध हितग्राहियों को सहायक/ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा सूचना पत्र जारी कर जबाबा चाहा गया है, कि क्यों न उनको जारी पात्रता पर्ची निरस्त की जाये।

इस प्रकार के सूचना पत्र हितग्राहियों को उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के माध्यम से तामील कराये जा रहे है। सूचना पत्र पर हितग्राही द्वारा प्रस्तुत आपत्ति का निराकरण जिला मुख्यालय के नागरीय क्षेत्र में डीएसओ एवं अन्य क्षेत्रों में एसडीएम द्वारा किया जावेगा। इसके पश्चात हितग्राही द्वारा निर्धारित समय से आपत्ति दर्ज न करने पर परिवार के विलोपन की कार्यवाही की जावेगी। उक्त कार्यवाही लगातार आगे भी जारी रहेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं