Breaking News

सब जेल गौहरगंज में हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

सब जेल गौहरगंज में हर्षोल्लास से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी



मंडीदीप -श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पावन अवसर पर जेल विभाग मध्यप्रदेश शासन एवं जेल मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सब जेल गौहरगंज में भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की बाल रूप झांकी सजाई गई, जिसका दर्शन कर कर्मचारियों व बंदी भाइयों ने पुण्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में आरती, भजन एवं संगीतमय प्रस्तुतियां हुईं, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पंडित श्री रवि चतुर्वेदी (गौहरगंज) ने जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्रोउच्चार के साथ पूजन कराया। वहीं सब जेल अधीक्षक यशवंत शिल्पकार ने सभी कर्मचारियों और बंदियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जेल में इस पर्व का आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस तरह जन्माष्टमी का पर्व सब जेल गौहरगंज में उल्लास और भक्ति के साथ संपन्न हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं