गुरु ही कराता है जीव का भगवान से ब्रह्म संबंध- कैलाश मंथन
त्रि दिवसीय पवित्रा महोत्सव के द्वितीय दिवस गुरुओं को पवित्रा धारण कराये गये
गुरु ही कराता है जीव का भगवान से ब्रह्म संबंध- कैलाश मंथन
आज होगी महाप्रसादी के साथ पवित्रा महोत्सव की पूर्णाहुति
127 पुष्टि भक्ति केंदो पर मनाया गया पुष्टिमार्ग का स्थापना दिवस
गुना। अंचल में तीन दिवसीय पवित्रा एकादशी महोत्सव भव्यता से मनाया जा रहा है। द्वादशी के दिन बुधवार को पुष्टि भक्ति केंद्रों पर श्रीमद् वल्लभाचार्य एवं गुरुजनों को पवित्रा धारण कराए गए। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि गुरु ही जीव का ईश्वर से ब्रह्म संबंध के द्वारा साक्षात्कार कराता है। पुष्टिमार्ग में पवित्रा एकादशी को ही गुरु पूर्णिमा का दर्जा दिया जाता है इसी दिन गुरुओं की पूजा पवित्रा धारण करवा कर की जाती है। पुष्टिमार्गीय सत्संग मंडलों, पुष्टि भक्ति केंद्रों, वैष्णव मंदिरों में पवित्रा एकादशी पर विशेष मनोरथ एवं पुष्टि प्राकट्य महोत्सव के तहत भव्य कार्यक्रम संपन्न हुए। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक अंचल के 127 से अधिक सत्संग मंडलों एवं केंद्रों पर पवित्रा एकादशी पर सत्संग संकीर्तन, वार्ता प्रसंग, बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके आयोजित वार्ता प्रसंग में परिषद के कैलाश मंथन ने धर्म का रहस्य, भक्ति की महिमा, पवित्रा एकादशी का महत्व समझाते हुए वैष्णवों से सहज, सरल, पुष्टि भक्ति पथ पर चलकर मानव जीवन सफल बनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि यह पवित्रा वैष्णवों द्वारा की गई वर्षभर की सेवा का प्रतीक है। परिषद के जिला अध्यक्ष कैलाश मंथन ने बताया कि गुरुवार को जिले के पुष्टि भक्ति केंद्र बल्लभ धाम गोपालपुर उमरी में विशाल स्तर पर महाराज श्री गोवर्धनेश जी दर्शन बाबा के सानिध्य में पवित्रा महोत्सव की पूर्णाहुति महा प्रसादी के साथ संपन्न होगी । इसमें अंचल के हजारों वैष्णव जन उपस्थित होंगे। श्री ठाकुर जी एवं गुरुओं को 360 तारों का पवित्रा धराने का मकसद महान है। पवित्रा के 360 सूत्र एक वर्ष के अंतर्गत 360 दिनों के प्रतीक हैं, जो मानसी सेवा जैसे मूल फल को देने वाला है। आज के दिन ही श्रीमद् वल्लभाचार्य को सहज, सरल पुष्टिभक्ति मार्ग प्रकट करने की आज्ञा प्रभु ने प्रदान की थी। श्री मंथन ने कहा कि पवित्रा एकादशी के तहत पवित्रा के 360 तंतुओं का समूह वर्ष के 360 दिन को प्रदर्शित करते हैं।
अ.पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के जिलाध्यक्ष कैलाश मंथन के मुताबिक बमोरी अंचल में वल्लभाश्रय सदन सदन भौंरा,पुष्टिमार्गीय केंद्र परवाह मेंं भी पवित्रा महोत्सव पर विशाल कार्यक्रम संपन्न हुए । गुरुवार को श्री बल्लभ धाम ऊमरी ग्राम गोपालपुर में महाराज श्री गोवर्धनेश जी दर्शन बाबा के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । महाराज श्री गोवर्धनेश जी की उपस्थिति में गोपालपुर में त्रि दिवसीय विशाल कार्यक्रम संपन्न होगा । कार्यक्रम के दौरान हजारों लो महाप्रसाद जी ग्रहण करेंगे।अंचल में करीब एक लाख से अधिक पुष्टिमार्गीय वैष्णव हैं। परवाह, भौंरा, बने, लालोनी, कालोनी, मगरोडा, बमोरी, ऊमरी, भिडरा, रतनपुरा, बागेरी, फतेहगढ़, क्षेत्रों में स्थापित करीब एक सैकड़ा से अधिक सत्संग मंडलों ,शहर में श्री गोवर्धननाथ जी मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर सहित प्रमुख भक्ति केंद्रों में पवित्रा एकादशी महोत्सव के तहत ठाकुरजी भगवान कृष्ण द्वारकाधीश जी को पवित्रा का धराये गए विशेष श्रृंगार किया गया। श्री ठाकुर जी पवित्र के पवित्र के हिंडोलों में विराजमान हुए।
कोई टिप्पणी नहीं