Breaking News

अधिकारियों के ध्यान न देने से मूलभूत सुविधाओं से वंचित म्यानावासी

अधिकारियों के ध्यान न देने से मूलभूत सुविधाओं से वंचित म्यानावासी


गुना - श्री अरविन्द सिंह म्याना पूर्व जिला संयोजक गौ सेवा बीजेपी ने बताया कि म्याना की स्थिति गंभीर बनी हुई है अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं अनेक बार मैंने ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की परन्तु आज तक सुनवाई नहीं हुई।

म्याना में दस हजार की बस्ती है साथ ही बत्तीस गांव जुड़े हुए हैं रोड़ के नाम पर मुरम बिछाकर इतीश्री कर ली अंडरब्रिज ऐसा बना हुआ है जिसमें बरसात में पानी भरा रहता है दो पहिया चार पहिया वाहन डूब जाते हैं।

सरकारी हास्पिटल का खुलने का कोई समय नहीं है मरीजों का इलाज डाक्टरो की अपेक्षा कमपोटर कर रहे हैं ।

श्री अरविन्द सिंह म्याना पूर्व जिला संयोजक गौ सेवा बीजेपी ने कहा कि अनेक बार शिकायतों के बाबजूद आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई जबकि मुख्यमंत्री हमारे प्रधानमंत्री हमारे बैठे हुए हैं अनेक बार मीटिंग में  भी इस बात का मुद्दा मैंने उठाया इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं म्याना की आम जनता कितनी परेशान हैं इसे स्वयं मौके पर जन सेवक देख सकते हैं।

श्री अरविन्द सिंह म्याना पूर्व जिला संयोजक गौ सेवा बीजेपी ने कहा कि मेरा मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि इस ओर विशेष ध्यान दें साथ ही म्याना पधारकर मौके पर देखें।

कोई टिप्पणी नहीं