चेतना समूह की महिला विंग चेतना-संगनी का गठन
चेतना समूह की महिला विंग चेतना-संगनी का गठन
गुना-भारतीय धर्म, संस्कृति और आध्यात्म के प्रचार प्रसार में प्रयासरत समूह चेतना की महिला शाखा *चेतना- संगिनी* ने आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर चेतना समूह के संस्थापक एवं मार्ग दर्शक भैया दिनेश अग्रवाल के सानिध्य में पारम्परिक गुरु पूजा व समग्र ध्यान के साथ अपना कार्य प्रारंभ किया..चेतना के सदस्य एवं जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि चेतना ध्यान केंद्र वैजू चौराहा पर गुरुपूर्णिमा पर्व पर चेतना साधकों ने गुरुपूजन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।कार्यक्रम में भैया दिनेश अग्रवाल ने कहा
नारी शक्ति जब सहयोग ,आत्म चिंतन और चेतना से जुड़ती है तो घर ,परिवार , समाज और राष्ट्र में एक नई रोशनी फैलाती है।
"चेतना -संगिनी" इसी सोच का प्रतीक और परिणाम है। जहां आप सब मिलकर खुद से जुड़ने ओर फिर दूसरों को जोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रही है. हमारा उद्देश्य समाज और हमारी आने वाली पीढ़ियों को हमारे सनातन , धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक मूल्यों और परंपराओं के महत्व और उपयोगिता से परिचित कराना है और आप सब इस उद्देश्य को पूर्ण लगन और निष्ठा से पूरा करेंगी हमे ऐसी आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है.
इस अवसर पर चेतना संगिनी की प्रथम कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष, सचिव सहित अन्य पदाधिकारी मनोनीत किए गए। इस अवसर पर चेतना सदस्य सर्व हरि सिंह यादव ,गोपाल स्वर्णकार, दिनेश शर्मा, विकास जैन नखराली, नितिन जैन, विशाल अग्रवाल, प्रमोद दुबे, संतोष सोनी, देवेन्द्र सोलंकी, रितेश अग्रवाल, साकेत रघुवंशी, लखन शर्मा, हरीश शर्मा सहित पूजा अग्रवाल, संगीता दुबे, मीनाक्षी सोनी, ज्योति अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, सीमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों ने स्वदेशी सामान खरीदने और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।




कोई टिप्पणी नहीं