Breaking News

जिले को टीबी मुक्त करने के प्रयास में आज बालक नवीन आदिवासी आश्रम (अंग्रेजी माध्यम) में क्षय रोग परीक्षण एवम जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

जिले को टीबी मुक्त करने के प्रयास में आज बालक नवीन आदिवासी आश्रम (अंग्रेजी माध्यम) में क्षय रोग परीक्षण एवम जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया



गुना -जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन एवम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिले को टीबी मुक्त करने के प्रयास में आज बालक नवीन आदिवासी आश्रम (अंग्रेजी माध्यम) में क्षय रोग परीक्षण एवम जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया समस्त छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ अनुराग जैन जिला क्षय अधिकारी द्वारा किया गया एवम बतलाया गया कि क्षय रोग का इलाज संभव है इसलिये  बीमारी से घबराए नही जांच करवाएं  संभावित  मरीजो के एक्स-रे और खंखार सेम्पल जांच हेतु आईसीएमआर की टीम द्वारा एकत्रित किये गए आश्रम के समस्त छात्रों को टीबी बीमारी के लक्षण,जांच,उपचार के बारे में राकेश शर्मा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक द्वारा विस्तार से बतलाया गया इस अवसर पर  विनोद रघुवंशी आश्रम वार्डन उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं