भगवान कृष्ण, बहिन सुभद्रा एवं बलदाऊ के साथ होंगे रथों पर विराजमान
श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव 27 जून से
पुष्टिभक्ति केंद्रों पर पुण्य काल में होंगे विशेष मनोरथ
भगवान कृष्ण, बहिन सुभद्रा एवं बलदाऊ के साथ होंगे रथों पर विराजमान
डेढ़ सौ पुष्टिभक्ति केंद्रों पर मनेगा दो दिवसीय रथ यात्रा महोत्सव
गुना। अंचल में पुष्टि भक्ति केंद्रों पर दो दिवसीय श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का शुभारंभ 27 जून से होगा। अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद के प्रांतीय प्रचार प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि शुक्रवार एवं शनिवार 28 जून को सभी पुष्टिमार्गीय मंदिरों, भक्ति केंद्रों, सत्संग मंडलों एवं वैष्णव परिवारों में रथयात्रा महोत्सव पर विशेष मनोरथ आयोजित किए जा रहे हैं। अंचल में करीब 150 भक्ति केंद्रों पर कार्यक्रम होंगे। पुष्टिमार्ग में रथयात्रा महोत्सव पांच शताब्दी पूर्व श्री गुंसाई जी विट्ठलनाथजी ने प्रारंभ किया था। भगवान श्री कृष्ण ,भाई बलराम एवं बहिन सुभद्रा के साथ रथों पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देते हैं। इस दिन जगन्नाथपुरी में विशाल स्तर पर रथयात्रा निकाली जाती है। 27 जून को अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद, विराट हिंदू उत्सव समिति, चिंतन मंच, अंतर्राष्ट्रीय गीता प्रचार मिशन के तहत प्रमुख कृष्ण मंदिरों एवं धार्मिक केंद्रों पर विशेष रथ यात्रा मनोरथ ,सत्संग, बौद्धिक वार्ता, संकीर्तन कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ध्यान रहे श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव 27 जून से प्रारंभ होकर 5 जुलाई को समापन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं