धरनावदा में कुएं से बछड़ा निकालने उतरे 6 लोग, दम घुटने से 2 की मौत, चार गंभीर
धरनावदा में कुएं से बछड़ा निकालने उतरे 6 लोग, दम घुटने से 2 की मौत, चार गंभीर
गुना -जिले के धरनावदा कस्बे में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। यहां एक गाय के बछड़े को बचाने के प्रयास में 6 लोग एक के बाद एक कुएं में उतरे, लेकिन दम घुटने से सभी बेहोश हो गए। इस दर्दनाक घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे की है जब धरनावदा कस्बे में स्थित एक पुराने कुएं में एक गाय का बछड़ा गिर गया। बछड़े को बचाने की कोशिश में सबसे पहले मन्नू कुशवाह कुएं में उतरा, लेकिन कुछ ही देर में वह चिल्लाने लगा कि नीचे दम घुट रहा है और फिर बेहोश हो गया। मन्नू को बचाने के लिए उसका साथी सोनू कुशवाह कुएं में उतरा, लेकिन वह भी बेहोश होने लगा। लगातार संपर्क न होने पर उनके परिवार का एक अन्य सदस्य पवन कुशवाह भी मदद के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह भी अंदर जाकर घबराने लगा और चिल्लाया कि उसे बाहर निकाला जाए।
घटना से गांव में हडक़ंप मच गया और बचाव के लिए एक सहरिया युवक, गांव के गुरुद्वारा ओझा तथा शिवचरण साहू भी कुएं में उतरे। लेकिन नीचे की दमघोंटू स्थिति से ये सभी भी बेहोश होने लगे। गांव के लोगों ने तुरंत लकड़ी की खटिया में रस्सी बांधकर कुएं में डाला और किसी तरह पवन कुशवाह को बाहर निकाला गया। इसके बाद मन्नू, सोनू और सहरिया युवक को भी बाहर निकाला गया और सभी को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन गुरुद्वारा ओझा और शिवचरण साहू को नहीं बचाया जा सका। एक अन्य की हालत गंभीर बताई जाती है। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही धरनावदा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य प्रारंभ किया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल घटना के पीछे का असली कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन प्राथमिक रूप से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कुएं में जहरीली गैस या ऑक्सीजन की कमी के कारण दम घुटने की स्थिति बनी।
कोई टिप्पणी नहीं