समय पर कार्य पूर्ण कर जनसेवा में गति लाएं : संभागायुक्त
ग्वालियर संभागायुक्त मनोज खत्री ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
समय पर कार्य पूर्ण कर जनसेवा में गति लाएं : संभागायुक्त
गुना - ग्वालियर संभाग के संभागायुक्त मनोज खत्री द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित गणेश प्रतिमा एवं पौधा भेंट कर संभागायुक्त का स्वागत किया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति जिया फातिमा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री कन्याल ने मानसिक रूप से कमजोर बंधक श्रमिक को मुक्त कराने हेतु चलाए गए विशेष अभियान की जानकारी दी। उन्होंने मोबाइल कोर्ट के माध्यम से किस तरह से निजी रास्ते विवादों की निराकरण मौके पर ही किया जा रहे हैं। ईट राइट चैलेंज योजना में जिले की प्रगति सराहनीय रही। युवा संगम कार्यक्रम में जिले का प्रदर्शन लगातार दो माह से प्रदेश के शीर्ष पांच जिलों में बना हुआ है।
गेहूं उपार्जन की जानकारी प्रस्तुत करते हुए पंजीकृत किसानों की संख्या, उपार्जन की मात्रा एवं भुगतान की स्थिति की जानकारी दी गई। शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि कि जिले का परिणाम अच्छा रहा। इसके अलावा जिले के दो विद्यार्थियों ने प्रदेश स्तर पर 8वीं एवं 10वीं रैंक प्राप्त की है। पॉलिटेक्निक कॉलेज की मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंप्यूटर शाखाओं की समीक्षा की गई, साथ ही आईटीआई संस्थानों की प्रगति की जानकारी भी प्राप्त की गई। संभागायुक्त ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसरों को सृजित करना हमारी प्राथमिकता है।
स्ीएम हेल्पलाइन की समीक्षा में बताया गया कि गुना जिला मार्च में तीसरे, अप्रैल में छठवें और मई में पांचवें स्थान पर रहा है। जन शिकायत निवारण में भी जिले की स्थिति संतोषजनक रही है। संभागायुक्त श्री खत्री ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान की भी समीक्षा की गई। बैठक के समापन पर कलेक्टर श्री कन्याल ने अवगत कराया कि आरसीएमएस प्रकरणों के निराकरण में गुना कलेक्टर न्यायालय प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। बैठक के अंत में संभागायुक्त श्री खत्री ने अधिकारियों से कहा कि सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और शासन की प्राथमिकताओं को पूर्ण निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ क्रियान्वित करें।
कोई टिप्पणी नहीं