Breaking News

न्यू टेकारी रोड अहिल्याबाई होल्कर चौराहे पर जयंती मनाने के साथ पाल बघेल धनगर समाज द्वारा नशा से मुक्त रहने का दिया संदेश

न्यू टेकारी रोड अहिल्याबाई होल्कर चौराहे पर जयंती मनाने के साथ पाल बघेल धनगर समाज द्वारा नशा से मुक्त रहने का दिया संदेश



गुना मे न्यू टेकारी रोड स्थित लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर चौराहे पर जयंती का कार्यक्रम पाल बघेल धनगर गाड़री समाज द्वारा रखा गया जिसमें समाज के जिला अध्यक्ष शिवचरण पाल नगर पालिका सीएमओ मंजूश्री शाह,प्रदीप बघेल, योगाचार्य महेश पाल द्वारा देवी अहिल्या जी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पुष्पमालय अर्पण किए गए और विधिवत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जयंती मनाने का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना, नसा से मुक्त रहने का संदेश और लोकमाता देवी अहिल्याबाई के आचरण को जीवन में उतरना और उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में कार्य करना, इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज व लोगों को नशा से दूर रहने और नशा न करने के लिए भी संकल्प दिलाया गया इस मौके पर नगर पालिका सीएमओ मंजू श्री शाह द्वारा अपने उद्बोधन में देवी अहिल्या बाई जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा की महिलाओं को किसी भी कार्य में पीछे नहीं रहना है वह हमेशा समाज के लिए आगे बढ़े और अपने जीवन को उज्जवल बनाते हुए समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण में भूमिका प्रदान करें नशा मुक्ति के तहत उन्होंने कहा अपने घर परिवार में बच्चे  व युवाओं को नशे की लत से दूर रखें, समाज के अध्यक्ष शिवचरण पाल द्वारा सभी लोगों से आहान किया कि इस जयंती के अवसर पर हम हमारे जीवन में उच्च कार्यों को करें और नशा से दूर रहने की बात कही उन्होंने कहा कि यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है की लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी का जन्म हमारे (पाल बघेल धनगर गाड़री) समाज में हुआ और उन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए बड़े-बड़े कार्य किए राष्ट्र निर्माण के लिए हमें भी उनके जैसे कार्य करना है, योगाचार्य महेश पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहां कि युवा देश की नींव है और बच्चे भविष्य है, बच्चों व युवाओं को गलत संगत से बचाना है और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए योग प्राणायाम को अपने जीवन में स्थान देना है और नशे से दूर रहना है, कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका टीम द्वारा नशा मुक्ति से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक  आयोजित किया गया जिसमें लोगों के बीच नशा के दुष्परिणाम बताए गए और लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक किया गया,इस अवसर पर सरदार पाल कन्हैया लाल पाल,नीलम सिंह बघेल, राकेश पाल, हरपाल, रामकृष्ण पाल,माखन पाल, केशव पाल,सुनील पाल, भगवान सिंह पाल सहित काफी संख्या में समंजन उपस्थित है कार्यक्रम के अंत में केशव पाल द्वारा सभी आभार व्यक्त किया

कोई टिप्पणी नहीं