Breaking News

स्वार्गिक जगदीश जी भार्गव की स्मृति में वाटर कुलर किया भेंट

जिला जूनियर रेड क्रॉस उप समिति की बैठक संपन्न


स्वार्गिक जगदीश जी भार्गव की स्मृति में वाटर कुलर किया भेंट



गुना-चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी पदेन अध्यक्ष जूनियर रेड क्रॉस की अध्यक्षता एवं श्रीमती मधुबाला सक्सेना उपाध्यक्ष एवं राजेश गोयल की उपस्थिति में हुई। बैठक का प्रारम्भ मां सरस्वती का पूजन माल्यार्पण एवं रेडक्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनोट के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ।बैठक में सामान्य वार्षिक उप समिति बैठक संपन्न हुई जिसमें एजेंडा अनुसार वर्ष 24 - 25 के वास्तविक कार्यक्रम एवं वर्ष 

25 - 26 प्रस्तावित कार्यक्रम एवं वार्षिक बजट प्रस्तुत किया।  नए सदस्यों का मनोनयन एवं  एवं प्रशिक्षण केंद्र और कार्यालय मरम्मत  का प्रस्ताव रखा गया। वार्षिक कार्यक्रम में नशा मुक्ति संस्कार शिविर सिविल सुरक्षा सीपीआर, आपदा बचाव के कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ विद्यालय विकास खंड पर करने का प्रस्ताव पास किया गया। समाज सेवी सौरभ भार्गव एवं श्रीमती सीमा भार्गव ने अपने पिता जी स्वार्गिक श्री जगदीश जी भार्गव की पुण्य स्मृति में वाटर कुलर स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस को भेंट किया जिसका पूजन एवं विधिवत शुभारंभ बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र शेखर सिसोदिया, राजेश गोयल एवं श्रीमती मधुबाला सक्सेना ने किया।

बैठक का संचालन जिला संगठक प्रताप नारायण मिश्र ने  एवं आभार जितेंद्र ब्रह्मभट्ट यूथ रेडक्रॉस ने और पालन प्रतिवेदन लक्ष्मी नारायण साहू काउंसलर जे आर सी द्वारा प्रस्तुत किया गए।इस अवसर पर एवं सदस्य संजय मोघे,भारती दुबे, परमल चोपड़ा,शारदा धाकड़ विष्णु यादव अलीशा खान, सौरभ बैरागी, समाज सेवी दिलीप सक्सेना एवं पंचायत विभाग स्वस्थ ,उच्च शिक्षा एवं  स्कूली शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं