पहली बार देखी रेल और रेल्वे स्टेशन पर की जल सेवा
पहली बार देखी रेल और रेल्वे स्टेशन पर की जल सेवा
गुना-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना पदेन अध्यक्ष कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं जिला आयुक्त आलोक जैन जिला कमीशनर चन्द्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन और जिला संगठक प्रताप नारायण मिश्रा नेतृत्व में संचालित वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार ग्रीष्मकालीन शीतल जल सेवा गुना रेल्वे स्टेशन पर चल रही है समय समय पर स्थानीय विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राएं अपनी सेवाएं दे रहे है। काउन्सलर जितेंद्र ब्रह्मभट्ट यूथ रेडक्रॉस ने बताया कि इसी क्रम में शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भादोर के जूनियर रेडक्रॉस के छात्र छात्राओं ने काउन्सलर अम्बरीष कुस्तवार के साथ आकर अपनी जल सेवा दी। साक्षी ओझा ने बताया कि आज उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा। संजना अहिरवार ने कहा कि जल सेवा करके मन को बहुत शांति मिली। ऋषिका प्रजापति ने बताया कि वह कक्षा 12 वीं में आ गयी है पहली बार घर से बाहर निकले है पहली बार रेल्वे स्टेशन और ट्रैन को देखा अगर हम जूनियर रेडक्रॉस में नही होते तो शायद अभी भी नही देख पाते यह आकर बहुत अच्छा लगा और सेवा करके ऐसा लगा जैसे बहुत महान कार्य कर लिया हो।इस अवसर सुमित अहिरवार, विकास अहिरवार और अरूण अहिरवार,सुनील कुमार रघुवंशी, नीतेश जैन, रूही जैन, प्रवीण कुमार कश्यप, आजाद किराए ने भी अपनी जल सेवा दी।
कोई टिप्पणी नहीं