Breaking News

एन वाय पी के युवाओं ने की रेल्वे स्टेशन शीतल जल सेवा में सहभागिता।

एन वाय पी के युवाओं ने की रेल्वे स्टेशन शीतल जल सेवा में सहभागिता।



गुना-भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना पदेन अध्यक्ष कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं जिला आयुक्त आलोक जैन जिला कमीशनर चन्द्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी के मार्गदर्शन और जिला संगठक प्रताप नारायण मिश्रा नेतृत्व में संचालित वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार ग्रीष्मकालीन शीतल जल सेवा गुना रेल्वे स्टेशन पर चल रही है समय समय पर स्थानीय विद्यालय एवं महाविद्यालय छात्र छात्राएं अपनी सेवाएं दे रहे है।

।डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि जिसमें समाज सेवी संगठन,सांस्थाए सहयोग कर रही है।आज प्रखर समाज सेवी डॉ एस एन सुब्बाराव जी द्वारा संचालित राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना ने आदर्श कुमार प्रजापति एवं प्रियंका धाकड़ के नेतृत्व में युवाओं ने सहभागिता की।आदर्श कुमार प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना के समन्वयक जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच के नेतृत्व में गुना एवं आसपास के जिलों में कार्य कर रही है डॉ एस एन सुब्बाराव जी कहते थे एक घंटा देह को एक घंटा देश को देना चाहिए। जहां भी सेवा का काम होता है वहां हमारे युवा सेवा कार्य के लिए हमेशा तैयार रहते है।इसी क्रम ने हम ने भारत स्काउट गाइड द्वारा संचालित शीतल जल सेवा में प्रियंका धाकड़ के नेतृत्व में जल सेवा दी इस अवसर पर तुष्टि शर्मा,लाभांशी ,माही गर्ग, समृद्धि गर्ग,आरती धाकड़, रचयिता सिंह सिसोदिया, प्रखर ब्रह्मभट्ट, कुशाग्र, पुष्कर,जीत , पेंढारकर ने जल सेवा की।

कोई टिप्पणी नहीं