स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस की ग्रीष्मकालीन जल सेवा रेल्वे स्टेशन पर प्रारंभ
स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस की ग्रीष्मकालीन जल सेवा रेल्वे स्टेशन पर प्रारंभ
गुना-भारत स्काउट गाइड के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार एवं राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला संघ गुना के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल एवं आलोक जैन जिला मुख्य आयुक्त एवं चंद्रशेखर सिसोदिया जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर के मार्गदर्शन ग्रीष्मकालीन जल सेवा का शुभारंभ गुना रेल्वे स्टेशन पर किया गया। शीतल जल सेवा प्याऊ का शुभारंभ जिला कमीशनर पदेन जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्र शेखर सिसोदिया गुना स्टेशन प्रबंधक यू के सक्सेना,समाज सेवी अशोक अवस्थी,सुनील आचार्य, बग्गा जी, जिला सचिव प्रताप नारायण मिश्रा ने पूजन कर किया । जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट डी ओ सी स्काउट ने बताया कि स्काउट गाइड एवं जूनियर रेडक्रॉस के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार ग्रीष्मकालीन जल सेवा एवं अभिरुचि केन्द्र का संचालन किया जाता है। जिसमें विद्यालय के दल स्काउट एवं गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर एवं रेडक्रॉस काउन्सलर के नेतृत्व में सहभागिता करते है।इस अवसर पर डी ओ सी गाइड श्रीमती राखी नामदेव,स्काउटर सुरेन्द्र शर्मा,सुनील कुमार रघुवंशी, नीतेश जैन,जगदीश लोधा,रवि पलिया, प्रदुम्न शर्मा,प्रमोद भार्गव,अम्बिरीष कुस्तवार, धर्मेंद्र रघुवंशी,एम एल वी स्कूल की प्रभारी कल्पना मिश्रा,सगुफ्ता सैफी, वंदना कान्वेंट के स्काउट गाइड रोवर रेंजर जूनियर रेडक्रॉस एवं यूथ रेडक्रॉस उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं