Breaking News

विहिप दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति आत्मरक्षा मार्शल आर्ट का साप्ताहिक प्रशिक्षण का हुआ समापन

विहिप दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति आत्मरक्षा मार्शल आर्ट का साप्ताहिक प्रशिक्षण का हुआ समापन 



गुना । विहिप दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति के तत्वधान में आत्मरक्षा के लिए लाठी तलवार मार्शल आर्ट का साप्ताहिक प्रशिक्षण का हुआ समापन । जानकारी देते हुए । मातृशक्ति जिला संयोजिका सपना शर्मा ने बताया । प्रशिक्षण 21 अप्रैल से प्रारम्भ हुआ था आज 27 अप्रैल को समान हुआ । वहीं नन्हे बच्चों ने लाठी एवं तलवार का प्रशिक्षण लिया । बच्चों में काफी उत्साह है । मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण विभाग संयोजीका प्रीति गुप्ता ने दिया । मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की सह संयोजिका नीरज अवस्थी,नगर संयोजिका भूमिका कुशवाहा, प्रतिक्षा सिंह सिसोदिया, स्वेता शर्मा,

इंदु सोनी,नीति भार्गव ,संध्या शर्मा प्रीति शर्मा, माया ,सोना शर्मा आदि बहने उपस्थित रही ।



कोई टिप्पणी नहीं