Breaking News

डाक विभाग का सौंदर्यकरण

डाक विभाग का सौंदर्यकरण


गुना-डाक विभाग का सौंदर्यकरण की श्रृंखला में दिनांक 21 अप्रैल  को गुना कैंट एवं बजरंगगढ़ उप डाकघर के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया गया।  डाकघर के इस सौंदर्यीकरण के लोकार्पण  कार्यकम में मुख्य अतिथि गुना विधायक श्री पन्ना लाल जी शाक्य रहे, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष गुना श्रीमती सविता अरविंद गुप्ता रहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार ने की । कार्यकम में अधीक्षक डाकघर गुना ओपी चतुर्वेदी , भाजपा नेता,अरविंद गुप्ता, जिला महामंत्री संतोष धाकड़, भाजपा मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली की उपस्थित में सम्पन्न हुआ। 

 कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर एवं नाम पट्टिका का अनावरण कर सभी पधारे हुए  अतिथयों  द्वारा किया गया। गौरतलब  हैं कि गुना के सांसद एवं भारत सरकार के संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी की प्रेरणा एवं मध्यप्रदेश के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल माननीय श्री विनीत माथुर जी के मार्गदर्शन में गुना डाक संभाग में डाक विभाग द्वारा प्रोजेक्ट एरो/ लुक एंड फील  के तहत सभी डाकघरों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। लुक एवं फील के इस सौंदर्यीकरण से डाकघर की जन कल्याणकारी योजना का लाभ गुना संभाग की आम जनता  एवं डाकघर में आने वाले सम्माननीय ग्राहकों को अच्छा वातावरण मिले जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम जनता डाकघर की योजनाओं का लाभ ले सके, यही उद्देश्य हैं।  आज के दोनो कार्यक्रम में अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओपी चतुर्वेदी, सहायक अधीक्षक रविंद्र भार्गव, निरीक्षक, राहुल जैन, गुंजन शर्मा , उप डाकपाल गुना कैंट धर्मेंद्र कुशवाह, बजरंगगढ़ के उप डाकपाल आयुष यादव  डाकघर के सोशल मीडिया प्रभारी, सचेंद्र तिवारी आदि एवं भाजपा कार्यकर्ता एवं समस्त डाक कर्मी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं