Breaking News

हर घर तक पोस्टमैन लायेंगे मुफ्त बिजली की सूर्य घर योजना

हर घर तक पोस्टमैन लायेंगे मुफ्त बिजली की सूर्य घर योजना 



गुना-भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है । इस योजना मे मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए देश के 1 करोड़ घरो मे सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अभियान से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढावा देकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने मे मदद होगी ।  इसके अंतर्गत एक करोड़ परिवारों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्राप्त करने हेतु सौर पैनल उपलब्ध करवाया जाना निश्चित किया गया है।    इस संबंध में  सौर पैनल स्थापना के इच्छुक लोगों के पंजीकरण हेतु विस्तृत आउटर रीच प्रोग्राम शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत संभावित लाभार्थियों तक पहुंचने हेतु पंजीकरण का कार्य डाक विभाग द्वारा किया जा रहा है‌। 

अधीक्षक डाकघर गुना  विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के तहत निःशुल्क पंजीकरण कराने का कार्य डाकघर के सभी गांव और शहर के पोस्टमैन कर रहे हैं इसके लिए इच्छुक ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर और पिछले छः माह में किसी भी माह का बिजली बिल अपलोड करवाना होगा। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत लोगों को भारत सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी एवं लाभार्थियों को 30000 प्रति किलोवाट की दर से अधिकतम 2 किलोवाट तक के लिए एवं 18000 रुपए प्रति 2 से अधिक किलोवाट के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी। 

श्रीवास्तव ने बताया कि डाक विभाग आज समाज कल्याण के हर क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने का कार्य कर रहा है । बैंकिंग, आधार, पासपोर्ट सेवाओं के अलावा समय-समय पर जो भी जन कल्याणकारी योजनाएं आती हैं, डाक विभाग उनके क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाता है।  इस योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए पोस्टमैन एवं ग्रामीण डाक सेवक मोबाइल ऐप के जरिए घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं