रेप केस या फ्रॉड केस में फंसाने की धमकी देकर की जा रही सायबर ठगी
रेप केस या फ्रॉड केस में फंसाने की धमकी देकर की जा रही सायबर ठगी
गुना पुलिस ने जारी की एडवाईजरी
गुना-जिलेभर में सायबर ठगों द्वारा बच्चों या फिर परिवार के किसी सदस्य को रेप, फ्रॉड आदि केस में फंसाने अथवा किडनेप करने का बताकर लोगों के साथ किया फ्रॉड किया जा रहा है। इस प्रकार के फ्रॉड से बचाव हेतु गुना पुलिस द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। दरअसल वर्तमान डिजिटल परिवेश में लोगों के साथ ऑनलाईन धोखाधड़ी के मामले दिन-प्रतिदन बढ़ते जा रहे हैं। सायबर अपराधियों द्वारा आये दिन फ्रॉड के नये-नये तरीके अपना कर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी मेहनत की कमाई पर ऑनलाईन हाथ साफ किया जा रहा हैं। वर्तमान में सायबर ठगों द्वारा फ्रॉड का एक नया तरीका अपनाकर लोगों के साथ फ्रॉड किया जा रहा है, जिसमें सायबर ठगों द्वारा लोगों का फोन कर उनके बेटा-बेटी या फिर परिवार के किसी सदस्य को रेप केस, फ्रॉड केस आदि में फंसने से बचाने अथवा उसका किडनेप होने का बोलकर एवं सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित की क्लोनिंग आवाज सुनाकर पैसों की डिमांड की जाती है। इस प्रकार के प्राप्त फोन कॉल्स के प्रति सावधानी बरतें
कोई टिप्पणी नहीं