Breaking News

सार्वजनिक सरस्वती मन्दिर का हुआ भूमिपूजन

सार्वजनिक सरस्वती मन्दिर का हुआ भूमिपूजन

संस्कार एवं युवा गतिविधियों का रहेगा केन्द्र 


गुना-मां सरस्वती जी के प्राकट्य दिवस वसंत पंचमी पर ब्रह्मभट्ट ब्राह्मण समाज गुना द्वारा श्री राम कांलोनी में सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर समाज के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती जी का विधिवत पूजन जमुना लाल जी ब्रह्मभट्ट लक्ष्मी नारायण ब्रह्मभट्ट, कैलाश नारायण ब्रह्मभट्ट,गौरी शंकर ब्रह्मभट्ट,रामेश भट्ट ने समाज के प्रतिनिधि के रूप में पूजन किया। उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने बताया कि आज यह पर मां सरस्वती जी के मन्दिर की एवं मंशा पूर्ण प्लाटेश्वर महादेव मंदिर के भूमि पूजन भी रखी गयी है। हम सब प्रयासरत हैं सब मिलकर और सब के सहयोग के नगर का पहला सार्वजनिक सरस्वती मन्दिर का निर्माण शीघ्र हो।यह एक ऊर्जा और संस्कार का केंद्र स्थापित हो जहां मां सरस्वती जितनी विधाओं को प्रदान करने वाली है उन सब गतिविधियों एवं युवा गतिविधियों का केंद्र बने।इस अवसर पर यह बालक बालिकाओं के लिए संस्कार भी कराये जायेगे इस क्रम में आज दिव्यांश का विद्या आरम्भ संस्कार कराया गया।इस अवसर पर सन्तोष भट्ट, सचिव सीताराम ब्रह्मभट्ट बाबू लाल ब्रह्मभट्ट, रामलाल ब्रह्मभट्ट,केशव , नरेन्द्र श्याम सुंदर शर्मा शर्मा, सन्तोष, राजकुमार, भारत, स्वामी विवेकानंद ग्रुप के राधिका धाकड़, सुनीता ब्रह्मभट्ट,ईशिका,महक,प्रताप रजक,आलोक चौधरी शिव खंगार, कुशाग्र, पुष्कर उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं