Breaking News

एन वाय पी इकाई गुना के 53 युवा राष्ट्रीय एवं 10 युवा अन्तर्राष्ट्रीय कर चुके हैं - जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट

एन वाय पी इकाई गुना के 53 युवा राष्ट्रीय एवं 10 युवा अन्तर्राष्ट्रीय कर चुके हैं - जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट 


डॉ एस एन सुब्बाराव जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह में मना रही हैं गुना इकाई 


गुना- प्रखर समाज सेवी डॉ एस एन सुब्बाराव राव जी का 95 वा  जन्मदिन पूरे भारत एवं विश्व में भाई जी दिवस के रूप में एन वाय पी एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा मनाया मनाया गया।इसी क्रम में राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप नारायण मिश्रा एवं अध्यक्षता नीतेश जैन एवं शुक्ला, सुरेन्द्र गोड रहे।जिला समन्वयक जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना भाई जी के जन्मदिन को भाई जी सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है जिसमें सात दिन तक ओनलाइन संगोष्ठी आयोजित की जायेगी जिसमें देश विदेश के साथ रहे व्यक्तित्व भाई जी के बारे में चर्चा करेंगे,दिवस कैम्प,खेल गतिविधियों, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।आज भारत राज्यों में ही नहीं विश्व के अनेक देश युवा आदर्श भाई जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे हैं। डॉ एस एन सुब्बाराव जिन्हें भाई जी नाम चंबल के डाकुओं द्वारा प्रदान किया गया था।भाई जी के प्रयास से चंबल के 654 डाकुओं ने 1960 के दशक में आत्म समर्पण किया था।भाई जी भारत ही नहीं विश्व के लोग प्रिय रहे।गुना इकाई के माध्यम से  53 युवा राष्ट्रीय एवं 10 युवा एक अन्तर्राष्ट्रीय शिविर कर चुके हैं।मुख्य अतिथि प्रताप नारायण मिश्रा ने कहा कि भाई जी के गीत एवं कार्य हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। नीतेश जैन ने आप सब सौभाग्यशाली है जो ऐसी महान विभूति के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। शुक्ला ने कहा कि आप पहली बार सुब्बाराव जी के बारे में सुना मन बहुत प्रश्न हुआ। सुरेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि जिन लोगों ने भाई जी के साथ काम किया वो आज विभिन्न क्षेत्रों में समाज का नेतृत्व कर रहे हैं।इस अवसर पर पूर्व में कैम्प कर चुके प्रियंका धाकड़, साजिया खान ने अपने अनुभव सुनाए। राधिका धाकड़,नंदनी भार्गव, नम्रता मथुरिया, शारदा धाकड़,निशा खान, मंजू साहू, वैष्णवी मथुरिया,प्रताप रजक , आशीष रजक , शिव कुमार खंगार , विष्णु यादव , सौरभ बैरागी ,समीर प्रजापति ,पुष्कर नामदेव ,सिद्धार्थ पंत,नीतेश धाकड़ ने भाई जी को श्रध्दा सुमन अर्पित किये। आभार राधिका धाकड़ द्वारा व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं