टेकरी पर नपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, निकाला दस ट्रॉली कचरा
टेकरी पर नपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, निकाला दस ट्रॉली कचरा
गुना-नपाध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता के निर्देशन में श्री हनुमान टेकरी मंदिर मेला ग्राउंड पार्क में स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस दौरान पार्क से दस ट्रॉली कचरे का निस्तारण किया गया। श्रमदान के दौरान भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद अरविंद गुप्ता, सीएमओ तेज सिंह यादव, पार्षद कैलाश धाकड़, लालाराम लोधा, टेकरी मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल, गुलशन जुनेजा के साथ उपयंत्री बीबी गुप्ता, सुनील कुमार जैन, नितिन चंदेल, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मनीष कुमार, समय पाल दीपक किरार, शकील खान, अमर छारी, अमित कुमार, ओपी शर्मा, विनोद शर्मा, धन प्रजापति, सतीश धौलपुरिया, बंटी खरे, टीम सिद्दी विनायक आदि उपस्थित हुए। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव ने बताया कि नगर पालिका द्वारा प्रति रविवार को स्वैच्छिक स्वच्छता श्रमदान किया जाता है,
कोई टिप्पणी नहीं