जाट सोशल ग्रुप ने मनाई महाराजा सूरजमल जयंती
जाट सोशल ग्रुप ने मनाई महाराजा सूरजमल जयंती
गुना- जाट सोशल ग्रुप के द्वारा अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल जी की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, ग्रुप के सदस्यों ने सेवा प्रकल्प के रुप में श्री श्री ज्ञान मंदिर स्कूल में निशुल्क अध्ययनरत निर्धन परिवारों के बच्चों को भोजन कराया एवं उन्हें पेन डायरी, पुस्तकों का वितरण किया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित लाखन सिंह राणा (लोकसभा प्रभारी BJP) ने महाराजा सूरजमल जी के प्रेरणादाई जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए सभी को संबोधित किया उन्होने कहा कि महाराजा सूरजमल जी ने अपने जीवनकाल में सभी युद्धों को जीता था और विदेशी आक्रांताओं से बृज भूमि की रक्षा की।
श्री राणा ने कहा कि पानीपत युद्ध के समय अगर मराठा सेनापति ने महाराजा सूरजमल जी के सुझावों को माना होता तो युद्ध का परिणाम कुछ और होता और भारत को अंग्रेजों की गुलामी नहीं झेलनी पड़ती, ग्रुप के सदस्य नरेंद्र जाट ने कहा कि हम सभी को महाराजा सूरजमल जी के वीरतापूर्ण जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए, समाज के युवाओं को अपने गौरवशाली इतिहास का अध्ययन जरूर करना चाहिए।
अमन जाट ने कहा कि समाज को एकजुट करने एवं युवाओं में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना एवं सांस्कृतिक चेतना को जागृत करने के लिए हमें महापुरुषों के स्मरणीय दिवसों को एकजुट होकर मनाते रहना चाहिए,
इस दौरान उपस्थित समाजजनों ने किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारतरत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए केन्द्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। एवं देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यह भारत रत्न का सम्मान सिर्फ चौधरी साहब को ही नहीं बल्कि समस्त किसान समाज का सम्मान है हम उम्मीद करते हैं की सरकार चौधरी साहब की किसान हितैषी नीतियों पर चलकर देश के किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का काम करेगी।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर जाट ने किया एवं देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अरविंद जाट, मुकेश जाट, दीपक चौधरी, देवेन्द्र सिंह बीलाबावडी, शिवेन्द्र जाट, नरेंद्र राणा, मनोज जाट, अरविंद सिंह चुराई, बंटीं बीलाबावडी, अमन जाट, राहुल जाट, साहब सिंह जाट, सुरजीत जाट, युवराज जाट, दिनेश राणा, लोकेश जाट आशीष, गौरव, नितिन आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी,
कार्यक्रम का संचालन सुधीर जाट ने किया एवं वरिष्ठ सदस्य देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने सभी का आभार व्यक्त किया।





कोई टिप्पणी नहीं