अयोध्या से आये पूजित अक्षत सभी मोहल्लों में वितरित
अयोध्या से आये पूजित अक्षत सभी मोहल्लों में वितरित
गुना -बीनागंज नगर के गणेश मंदिर मंडी प्रांगण से मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के नेतृत्व में नगर के वार्ड नं 9 में अयोध्या से आये पूजित अक्षत सभी मोहल्लों में वितरित कर 22 जनवरी श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त सभी मंदिरों पर सामूहिक सत्संग , रामधुन , घरों की सजावट , घर घर दीपक जले , पूरा नगर उस दिन दीपावली मनायेगा ।
22 जनवरी को मातृशक्ति के नेतृत्व में प्रभात फेरी , सामूहिक चल समारोह भी निकाला जाएगा । जगह जगह भव्य कार्यक्रम भी होंगे अक्षत वितरण में विभाग सहमंत्री दिलीपसिंह कुशवाह , जिला मंत्री श्रीराम सोनी , चंद्रेश नामदेव, विवेक पांडेय, विष्णु शर्मा, अट्टू खंडेलवाल सुखदीप , गगन शर्मा ,ज्याति राजपूत, रीना सोनी, नीलू , अक्षिता , नैनवाला , आशा नामदेव , ज्याति मीना , योगिता , आदित्य , बाके ,एवं सभी वितरण टोली उपस्तिथि रही ।






कोई टिप्पणी नहीं