छात्राओं ने अभिनय कला में पाया प्रथम स्थान
किस्सा कल्पनापुर का एकांकी में छात्राओं ने अभिनय कला में पाया प्रथम स्थान
गुना-शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित अंतर जिला स्तरीय युवा उत्सव 2023 जीवाजी विश्वविद्यालय के गौरव सभागार में आयोजित एकांकी विद्या में गुना जिले का प्रतिनिधित्व कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अख्तर अली द्वारा रचित एकांकी किस्सा कल्पनापुर का में छात्राओं ने अपने अभिनय से सभी की सराहना बटोरी। एकांकी विद्या में महाविद्यालय की छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए हुआ है। एकांकी मेंं रचिता सिंह सिसोदिया, राधिका धाकड़, आरती जाटव, आरती केवट, वंदना बैरवा, पूजा धाकड़, निकिता, रितु प्रजापति ने भागीदारी की।




कोई टिप्पणी नहीं