Breaking News

रमेश रजक हत्याकांड के सभी आरोपी शीघ्र गिरफ्तार हो

रमेश रजक हत्याकांड के सभी आरोपी शीघ्र गिरफ्तार हो, घर पर चले बुलडोजर-भड़ेरिया


गुना। जिला अशोकनगर में समाजसेवी रमेश रजक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। बुधवार शाम को शहर की शंकर कालोनी में घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना से शहर में दहशत की स्थिति बन गई। रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है, साथ ही अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक से मांग की है की हत्या आरोपी सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, हत्या में लिप्त आरोपियों के घर पर बुलडोजर चले। 

समाजसेवी व प्रॉपर्टी ब्रोकर रमेश रजक अशोकनगर शहर की शंकर कालोनी में रहते थे। बुधवार की शाम जब रमेश रजक अपने छोटे बेटे के साथ सब्जी खरीदकर घर जा रहे थे, तभी घर से कुछ दूरी पर बलवीर इलेक्ट्रानिक्स वाली गली में बाइक से पहुंचे दो युवकों ने रमेश रजक को निशाना बनाकर गोली मारना शुरू कर दिया। पहली बार में दो बार फायर किए, जो निशाने पर नहीं लगे, लेकिन तीसरा फायर रमेश के गले में लगा। इसके बाद दोनों हमलावर भाग गए।

रजक महासमाज मध्य प्रदेश संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है, साथ ही अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक श्री कंवर से मांग की है की हत्या आरोपी सभी लोगों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष श्री भड़ेरिया ने सोशल मीडिया x पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, मध्य प्रदेश के डीजीपी, ig ग्वालियर को ट्यूटर पर घटना की जानकारी दे कर शीघ्र रमेश रजक हत्याकांड में लिप्त सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं