आर्थिक रूप से कमजोर विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन सामग्री एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया स्वामी विवेकानंद ग्रुप - जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट
आर्थिक रूप से कमजोर विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अध्ययन सामग्री एवं मार्गदर्शन उपलब्ध कराया स्वामी विवेकानंद ग्रुप - जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट
स्वामी विवेकानंद ग्रुप ने की अभिनव पहल
गुना-स्वामी विवेकानंद ग्रुप जो 15 वर्षों से स्वामी विवेकानन्द जी के विचारों को विभिन्न माध्यम से युवाओं और समाज पहुंचा रहा है।इसी क्रम से स्वामी विवेकानन्द ग्रुप राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना द्वारा भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना से साथ मिलकर स्वामी विवेकानंद स्वाध्याय एवं सामग्री केंद्र एवं निशुल्क कोचिंग का प्रारम्भ युवा सप्ताह के अन्तर्गत मकर संक्रांति अवसर पर जिला संघ कार्यालय पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र का पूजन एवं माल्यार्पण कर जिला सचिव प्रताप नारायण मिश्रा,सह कोषाध्यक्ष नीतेश जैन एवं उपस्थित जनों द्वारा किया गया।जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना एवं भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना द्वारा संयुक्त रूप से गुना के युवाओं के लिए एक ऐसा अभिनव विद्या दान अभियान प्रारंभ किया है जिसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों एवं प्रतियोगिता परीक्षा की अध्ययन सामग्री युवाओं और समाज से ली जायेगी एवं इनका वितरण उन युवाओं को किया जायेगा जो आर्थिक रूप से लेकर पढ़ने में सक्षम नहीं है एवं ऐसे विद्यार्थी जिन्हें विद्यालय स्तर एवं महाविद्यालय स्तर कै किसी भी विषय में यदि कोई समस्या पढ़ने एवं समझने में आ रही है तो उसके समाधान के लिए प्रत्येक रविवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक निशुल्क मार्गदर्शन प्रदान कर पढ़ाया और समझाया भी जायेगा। पिछले एक माह से इसकी तैयारी चल रही थी इसे अब विधिवत आप से इसका शुभारंभ कर दिया गया है।अभी तक प्रताप रजक ने बी एस सी प्रथम वर्ष, नम्रता मथुरिया बी ए प्रथम वर्षशिव खंगार ने 9 वीं, प्रवीण कश्यप शिक्षक ने डी एंड ,बी एड, आलोक चौधरी एवं उनकी बहन द्वारा बी एस सी,समीर प्रजापति द्वारा 9 वीं अध्ययन सामग्री प्रदान कर दी गयी है जिसको ग्रुप एवं युवा के माध्यम से जरूरतमंद तक पहुंचाया जा रहा है।जिला सचिव प्रताप नारायण मिश्रा ने कहा कि हम इस अभियान में स्वामी विवेकानंद ग्रुप के साथ है हम उनकी पूर्ण सहायता करेगे।जब जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट ने हमारे समक्ष इस अभियान से जुड़ने का प्रस्ताव रखा तो हम स्थान उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गये। स्काउट गाइड हमेशा सेवा के क्षेत्र में एवं युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए सदैव कार्य करती रहती है।इस अवसर पर जिला संघ के सह कोषाध्यक्ष नीतेश जैन ने कहा कि हम इस अभियान में हम साथ हैं और समय समय पर विद्यार्थियों को पढ़ायेंगे भी और इस अभियान से समाज के सेवा भावी लोगों को जोड़ेंगे।इस शिक्षक शुभम ओझा, प्रवीण कश्यप,योगेश सोनी एवं प्रताप रजक,आलोक चौधरी, साजिया खान,जिज्ञासा सेन, शिव खंगार,समीर प्रजापति,कुशाग्र ब्रह्मभट्ट स्वामी विवेकानंद ग्रुप, राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना से जुड़े युवा उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं