Breaking News

शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर आगे आएगा जी-100 ग्रुप

 शहर की प्रमुख समस्याओं को लेकर आगे आएगा जी-100 ग्रुप



गुना-शहर के नागरिक सामाजिक सरोकारों को लेकर हमेशा से जागरूक रहे हैं इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जी-100 नाम से एक ग्रुप का शहर के जागरूक नागरिकों के नेतृत्व में झंड़ा पार्क में गठन किया गया। समूह का मुख्य उद्देश्य जिले की ज्वलंत समस्याओं पर अपनी बात रखना और उनके कारण तथा निवारण के लिए शासन-प्रशासन को अवगत कराना है। समूह समय-समय पर जनसरोकारों के मुद्दे पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराने के लिए भी काम करेगा। झंडा पार्क में आयोजित समूह की प्रथम बैठक में जी-100 के गठन और इसके उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए बैठक के प्रमुख मुद्दे गुना में बर्निंग बस दुर्घटना के कारण और निवारण पर समूह के लगभग आधा सैकड़ा सदस्यों ने अपने विचार रखे इन विचारों से जो निष्कर्ष निकले शुक्रवार को उसके संबंध में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। साथ  ही आने वाले रविवार को जी-100 के मिशन नेकी का आरंभ करते हुए नेकी की दीवार को व्यवस्थित किया जाएगा। आने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर को गुना के जल पर श्वेतपत्र देने के साथ जी-100 के मिशन जल की शुरूआत भी की जाएगी। जी-100 की प्रस्तावना पुष्पराग ने रखी। संचालन सत्येन्द्र जैन ने किया। अध्यक्षता निकलंक जैन ने की और आभार राकेश मिश्रा ने माना। अगले छह माह के लिए 14 सदस्यीय कोर कमेटी बनी जिसका संयोजक बसंत शर्मा को चुना गया। संयोजक को अपनी कार्यकारिणी पृथक से चुनने का अधिकार दिया गया। कोर कमेटी में राकेश मिश्रा, अनिल नायक, पुष्पराग, नरेन्द्र भदौरिया, लोकेश शर्मा, चुल्ली शर्मा, ब्रजेश छारी, सत्येन्द्र जैन, कमल काक, पंकज कनेरिया, प्रेमी राठौर, आसिफ खान, अंसार मिर्जा शामिल हैं। अगले छह माह में जी-100 ग्रुप मिशन जल के तहत गुनिया, भुजरिया, पुराने कुंए, नलों से वाटर सप्लाई, टैंकर सहित सारी जल विसंगतियों को निरंतर उठाएगा और प्रशासन को इससे अवगत कराते हुए समाधान के लिए अपनी भूमिका का निवर्हन करेगा। वहीं मिशन नेकी के तहत नेकी की दीवार, मुक्तिधाम कैंट आदि शामिल हैं।  जी-100 का उद्देश्य है मिशन स्वच्छ-स्वस्थ-संपन्न-हरित गुना।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 

कोई टिप्पणी नहीं