जी-100 ने जिलाधीश को सौंपा पहला ज्ञापन, कलेक्टर ने ग्रुप के गठन और उद्देश को लेकर प्रसन्नता जाहिर की
जी-100 ने जिलाधीश को सौंपा पहला ज्ञापन, कलेक्टर ने ग्रुप के गठन और उद्देश को लेकर प्रसन्नता जाहिर की
गुना- शहर को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए जागरूक नागरिकों द्वारा गठित किए गए जी-100 समूह ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर नवागत कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस से मुलाकात की, और उन्हें गुना आगमन पर बधाई दी। कोर कमेटी सदस्य पुप्पराग ने समूह के गठन के उद्देश्य से अवगत कराया, जिस पर कलेक्टर श्री बैंस ने प्रसन्नता जाहिर की। श्री पुष्पराग ने बताया कि शहर में व्याप्त समस्याओं से हम जी-100 के सदस्य समय-समय प्रशासन को अवगत कराते रहेंगे, और समस्याओं के समाधान के लिए आपसे आग्रह करते रहेंगे। इस पर कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन आपके साथ है। इस अवसर पर जी-100 समूह ने अपने कार्य का शुभारंभ करते हुए पहला ज्ञापन जिलाधीश को सौंपा। जिसमें बजरंगगढ़ में बनिँंग बस दुर्घटना प्रमुख मुद्दा थी। इसमें घटना के कारण और निवारण पर सुझाव थे, तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि बढ़ाकर दिए जाने की मांग शामिल है। ज्ञापन में माँग की गई है, कि बस के आगे के काँच पर फिटनेस, परमिट, बीमा, टैक्स की वैधता को लेकर एक स्टीकर लगाने की माँग रखी गई। यहाँ यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में परिवहन विभाग द्वारा प्रत्येक बस में किराया सूची होती थी, उसे पुन: लागू किया जाए। यात्री बसों का संचालन निर्धारित बस स्टेंड से करने की माँग, जगह-जगह बस रोककर यात्री ना बैठाने की माँग, अधिक ट्रैफिक वाली सिंगल रोड को डबल करने और डबल को फोर लेन बनवाने की माँग की गई। खतरनाक मार्गों को सीधा और सरल बनाने की माँग, परिवहन विभाग, यातायात विभाग, पुलिस विभाग द्वारा सभी वाहनों की आकस्मिक चैकिंग की माँग रखी गई। शासन द्वारा बजरंगगढ़ बस दुर्घटना में मृत लोगों को मुआवजा राशि 25 लाख रुपए किए जाने की माँग भी प्रमुख रूप से की गई। इस अवसर पर जी-100 ग्रुप संयोजक बसंत शर्मा सहित कोर ग्रुप सदस्य भूरा जैन, पंकज कनैरिया, श्याम रघुवंशी, एडवोकेट पुष्पराग, नरेन्द्र भदौरिया, राकेश मिश्रा, हरनाम सिंह, सत्येन्द्र जैन, उधम सिंह लोधा, विवेक रघुवंशी, प्रेमी राठौर, संजीव जैन, सौरभ रजक, मिर्जा निसार हुसैन, अनसार हुसैन मिर्जा, कमल काक, ब्रजेश छारी, रईस खान, आसिफ खान, डॉ. आजम खान, हेमंत जाटव उपस्थित थे। इस अवसर पर जी-100 के सदस्यों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी जयंती पर उन्हें याद किया गया, और अपने उद्गार व्यक्त भी व्यक्त किए।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं