Breaking News

कलेक्‍टर द्वारा ईव्‍हीएम मशीन की एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

कलेक्‍टर द्वारा ईव्‍हीएम मशीन की एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण


गुना -कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फ्रेंक नोबल ए० द्वारा नगर पालिका राघौगढ से संबंधित ईव्‍हीएम मशीन तैयार करने के संबंध में तकनीकि टीम द्वारा एफएलसी का कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में जनसुनवाई कक्ष में कलेक्‍टर द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान तकनीकि टीम को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर बी सिण्‍डोस्‍कर उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं